Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर (Jaipur) जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 6 हजार 970 मतदाताओं ने होम वोटिंग के तहत घर से मतदान किया है. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई थी.


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों में कुल 7 हजार 230 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 6 हजार 970 ने अपने घर से ही मतदान किया है. होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 91 मतदाताओं का निधन हो गया था, जबकि 169 मतदाता अनुपस्थित मिले. उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के अंतिम दिन 145 मतदाताओं ने मतदान किया है. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 136 वोटर्स ने होम वोटिंग की है.


प्रशासन ने शुरू किया था प्रयास
चुनाव प्रशासन ने इसके लिए महीनों से प्रयास कर रहा था, ताकि किसी का मतदान न रह जाए. जयपुर जिले में 25 नवंबर को मतदान होना है. वहीं अन्य विधानसभाओं में होम वोटिंग की बात की जाए तो अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 226 और दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336 लोगों ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण करवाया था. इसी तरह झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 244, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने होम वोटिंग में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 


सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 615, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 319, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया है. जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 6328 के 80 वर्ष से अधिक और 902 विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण करवाया था.


Rajasthan Election 2023: मेवाड़-वागड़ में आज से 23 नवंबर तक होंगी बड़े नेताओं की सभाएं, PM मोदी समेत ये नेता करेंगे दौरा