Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी टिकट देने की अंतिम तैयारी में है. मगर, इनके सामने पांच सीटें ऐसी हैं जो बेहद सिरदर्द बनी हुई है. इसमें वो सीटें हैं जिनपर बेहद कम वोटों से जीत मिली है. इन्हीं पांच सीटों पर पार्टी चेहरा बदलने के मूड में है. और उन पर जातिगत समीकरण को बैठाने की पूरी कोशिश भी हो रही है. भीलवाड़ा जिले की आसींद विधानसभा सीट, जयपुर की मालवीयनगर, बूंदी विधानसभा सीट, श्रीगंगानगर की पीलीबंगा और बाड़मेर की सिवाना विधानसभा सीट इसमें शामिल है.


वहीं अगर देखा जाय तो आसींद विधानसभा सीट पार्टी गुर्जर नेता विजय बैंसला को मैदान में उतारने के मूड में है. क्योंकि, यहां से सभी गुर्जर बाहुल्य सीटों पर पार्टी असर डलवाना चाह रही है. विजय ने परिवर्तन संकल्प यात्रा में लम्बी दूरी भी तय की है. इसके साथ ही विजय के पिता कर्नल किरोड़ी बैंसला के मजबूत जनाधार को भी पार्टी अपनी तरफ करने की कोशिश कर रही है. दरअसल, 37 सीटों पर सीधे-सीधे गुर्जर वोटर्स का प्रभाव है. 


आसींद विधानसभा सीट का हाल 


पिछले तीन चुनाव से इस सीट पर बीजेपी को जीत मिल रही है. आसींद विधानसभा सीट पर पिछली बार जब्बर सिंह सांखला को मात्र 154 वोटों से जीत मिली है. इस सीट पर गुर्जर वोटर्स का पूरा प्रभाव है. ऐसे में पार्टी यहां से गुर्जर नेता विजय बैंसला को उतार सकती है. क्योंकि, यहां पर पिछले दिनों विजय बैंसला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 


श्रीगंगानगर की पीलीबंगा 


वहीं श्रीगंगानगर जिले की पीलीबंगा (एससी) सीट से बीजेपी के धमेद्र कुमार को मात्र 278 वोटों से जीत मिली थी. इनकी जगह भी पार्टी कई चेहरों पर मंथन कर रही है. धर्मेंद्र कुमार को 1,06,414 वोट मिले थे और कांग्रेस प्रत्याशी को 1,06,136 वोट मिले थे. इस सीट पर पार्टी पूरी तरह बदलाव कर देगी. इसके लिए आज मंथन होगी. 


बूंदी विधानसभा सीट पर बदलाव 


इसी तरह बूंदी विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी के अशोक डोगरा को मात्र 713 वोटों से जीत मिली थी. अशोक डोगरा इस सीट पर लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. इसलिए पार्टी को एंटी इंकबेंसी का डर भी सता रहा है. इस सीट पर अक्षय हाड़ा को पार्टी मैदान में उतार सकती है. उन्होंने पिछले दिनों कई यात्राओं में बूंदी में बड़ी भीड़ को इकट्ठा किया है. इसलिए पार्टी इस सीट पर पूरी तरह से बदलाव करेगी. 


बाड़मेर की सिवाना विधानसभा सीट 


इस सीट पर बीजेपी के हमीर सिंह को मात्र 957 वोट से जीत मिली थी. इसलिए पार्टी यहां भी बदलाव करने की स्थिति में है. इस सीट पर नए चेहरे की तलाश महिला प्रत्याशी को उतार सकती है. इस सीट पर बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. इसलिए यहां पर एंटी इंकबेंसी का भी डर पार्टी को सता रहा है. यहां पर भी बदलाव संभव है. 


मालवीयनगर विधानसभा सीट पर नजर 


जयपुर जिले की मालवीयनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी कालीचरण सराफ की जगह किसी नए चेहरे को मैदान में उतारने वाली है. क्योंकि, इस सीट पर बीजेपी कई बार से चुनाव जीत रही है. ऐसे में इस सीट पर पार्टी माथापच्ची कर रही है. पिछली बार 1704 वोटों से बीजेपी को जीत मिली थी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election: मध्य प्रदेश की तर्ज पर होगा राजस्थान में प्रत्याशियों का एलान? इन सांसदों को टिकट दे सकती है बीजेपी