Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में हुए विधान सभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. जयपुर जिले में सबसे अधिक विधानसभा की सीटें हैं. कुल 19 विधान सभा की सीटें हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी विधान सभा क्षेत्र झोटवाड़ा में सबसे अधिक मतदाता है. इसलिए इस विधान सभा क्षेत्र का सबसे बाद में परिणाम आयेगा. जानकारी के अनुसार इस सीट पर 26 राउंड में मतगणना होगी और इसीलिए यहां सबसे देर में परिणाम आने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही किशनपोल विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम 9 राउंड होंगे. यहां का परिणाम सबसे पहले आएगा. दोनों सीटें बेहद दिलचस्प हैं. दोनों पर कांटें का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की आमने-सामने की टक्कर है.
चुनाव आयोग की तरफ से काउंटिंग के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 4691 बूथ हैं. जिनमें से मुख्य बूथ 4589 और ऑक्सीलरी बूथ 102 हैं. इन बूथों के ईवीएम की गिनती कुल 412 राउंड में होगी. मतगणना में ईवीएम, डाक और ईटीबीपीएस में मतों की गणना के लिए कुल 346 टेबल लगाई जायेगी. इसमें ईवीएम की गणना के लिए कुल 233 टेबल लगेगी. डाक मत पत्रों की गिनती के लिए 94 और ईटीबीपीएस में मतों की गणना के लिए 19 टेबल लगाई जायेगी. जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की गणना के लिए राजस्थान कॉलेज व कामर्स कॉलेज में की जाएगी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ये हैं जयपुर जिले की विधान सभा सीटें
मालवीयनगर, बगरू, विराटनगर, आमेर, बस्सी, फुलेरा, किशनपोल, आदर्शनगर, हवामहल, सांगानेर, झोटवाड़ा, कोटपूतली, शाहपुरा, दूदू, चाकसू, सिविल लाइंस, विद्याधरनगर, जमवाराम गढ़ा और चौमूं विधान सभा क्षेत्र हैं. इनमें से कई विधान सभा सीटें ऐसी हैं जो कांटें की टक्कर में है. जहां पर पिछली बार हार-जीत का कम वोटों को अंतर रहा है. वहां पर सबकी नजरें टिकीं हुई हैं. जिनमें से कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी दिख रहा है. कुछ पर एकतरफा और आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है.