Rajasthan Election 2023: जयपुर में BJP ने रणनीति के तहत उतार दी वकीलों की फौज, इन दो मोर्चों पर करेगी काम
Rajasthan Assembly Election: जयपुर बीजेपी ने रणनीति के तहत वकीलों की फौज उतारी है. कानूनी मुद्दों पर राय देने के साथ पार्षद, विधायक और सांसद का भी नई टीम काम करेगी.
![Rajasthan Election 2023: जयपुर में BJP ने रणनीति के तहत उतार दी वकीलों की फौज, इन दो मोर्चों पर करेगी काम Rajasthan Assembly Election 2023 Jaipur BJP formed advocates team for legal opinion and training ANN Rajasthan Election 2023: जयपुर में BJP ने रणनीति के तहत उतार दी वकीलों की फौज, इन दो मोर्चों पर करेगी काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/9cdb50e20d3f48702a90df46370a1b801677330004883584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) सभी पहलुओं पर जुट गई है. पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने सरकार को कोर्ट तक बुला लिया था. कई मुद्दे अभी भी रोज हो रहे हैं. ऐसे में जनता से जुड़े मुद्दों को कोर्ट तक ले जाने के लिए जयपुर बीजेपी ने वकीलों की टीम उतार दी है. वकीलों की फौज कानूनी मुद्दों पर पार्षद, विधायक और सांसदों को राय देगी. नई टीम जनहित के मुद्दों पर याचिकाकर्ताओं की मदद करेगी.
जनता से जुड़े मुद्दों को वकीलों की टीम कोर्ट ले जाएगी
10 लोगों में आठ को सदस्य और 2 को सह-संयोजक बनाया गया है. माना जा रहा है कि रणनीति के तहत पार्टी का उठाया गया कदम है. जिला संयोजक कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग जयपुर शहर बीजेपी के खेमचन्द शर्मा ने बताया कि टीम की आवश्यकता महसूस हो रही थी. शहर में पार्टी के लीगल मसलों को देखना और नेताओं को राय देने के लिए टीम का गठन किया गया है. जनहित के मुद्दों को उठानेवाले लोगों का टीम काम करेगी. शहर बीजेपी के लिए पहले मात्र दो लोग काम कर रहे थे. अब लीगल टीम का विस्तार किया गया है. शर्मा का कहना है कि पार्षद, विधायक और सांसद के लिए टीम लीगल मसलों पर काम करेगी और उन्हें विधिक सलाह भी देगी.
@BJP4Rajasthan जयपुर शहर भाजपा ने उतार दी वकीलों की फौज। 10 वकीलों को मिली जिम्मेदारी। pic.twitter.com/F6ujhSjtU6
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) February 25, 2023
पार्षद, विधायक और सांसद को भी देगी कानूनी राय
उन्होंने कहा कि बीजेपी जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के निर्देश पर टीम का विस्तार किया गया है. नवीन कुमार जैन, ज्योति गुप्ता को सह संयोजक और प्रदीप कुमार गुप्ता, उमेश कुमार वर्मा, रोहित अजमेरा, आशीष गौतम, नीरज डांगरवाडा, बीना मेठी, हसन अली, भागचंद कुमावत, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, अशोक कुमार शर्मा को सदस्य बनाया गया है. वकीलों की फौज तुरंत प्रभाव से एक्टिव हो गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)