Jodhpur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग (25 नवंबर) को हुई, इस दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. जब मतदान के दिन अतिरिक्त चुनावी सामग्री में से ईवीएम की कंट्रोल यूनिट (सीयू) चोरी हो गई. इसका पता लगाने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी ताकत लगा दी. पुलिस की जांच टीम ने कलेक्टर परिसर से लेकर संदिग्ध बस्ती के कच्चे मकान और कबड़खानों तक को खंगाल डाला. इस दौरान पुलिस के अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किया जा चुके हैं, लेकिन 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं. ईवीएम की कंट्रोल यूनिट चोरी के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. 


उदय मंदिर पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि "कीर्ति नगर निवासी सेक्टर ऑफिसर (एसओ) पंकज जाखड़ को एडीएम सिटी प्रथम ऑफिस से बीते 25 नवंबर को सुबह चुनावी अतिरिक्त सामग्री के तौर पर 2 ईवीएम, 2 कंट्रोल यूनिट, 2 वीवीपैट दी गई थी." पुलिस के मुताबिक, "एसओ ने बताया कि ये सामान टैक्सी की डिग्गी में रखी, पूरे दिन मतदान के दौरान अतिरिक्त सामग्री की जरुरत महसूस नहीं हुई थी. उसी दिन रात 9 बजे महिला राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अतिरिक्त सामग्री जमा करवाने के दौरान एक कन्ट्रोल यूनिट नहीं मिलने पर मामला दर्ज करवाया गया है." 


पुलिस ने जताया ये संदेह
इस संबंध में जानकारी देते हुए उदय मंदिर थाना के थानाधिकारी ने बताया कि, "कीर्ति नगर निवासी सेक्टर ऑफिसर (एसओ) पंकज जाखड़ जब रात 9 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अतिरिक्त चुनावी सामग्री जमा करवाने पहुंचे तब कंट्रोल यूनिट नहीं मिली." उन्होंने संदेह जताया कि संभव ने किसी ने कंट्रोल यूनिट चुरा ली है अथवा कहीं रखकर भूल गए. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 26 नवंबर की रात को कंट्रोलर की चोरी का मामला दर्ज करवाया गया. चोरी हुई अतिरिक्त चुनावी सामग्री का पता लगाने के लिए दो थानाधिकारियों की टीम बनाई गई है.


सीयू मिलने पर कबाड़ दुकानदारों सूचित करने का आदेश
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के उदय मंदिर पुलिस थाना अधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि "कंट्रोल यूनिट की तलाश में पुलिस की जांच टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर के साथ सुबह-सुबह कचरा बीनने वाली महिलाएं और कुछ कच्ची बस्तियों के संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली गई है. जोधपुर शहर के प्रमुख कबाड़ दुकानदारों को कंट्रोल यूनिट बेचने पहुंचने वाले के बारे तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है." उन्होंने कहा कि "अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और एसपीएस में मतदान केंद्र के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं, लेकिन कंट्रोल यूनिट कहीं नजर नहीं आई है."


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan में समर्थन देने के लिए BSP ने रखी शर्त, जानिए किसके साथ जायेगी पार्टी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply