Rajasthan Election 2023: आज उदयपुर आएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 28 विधानसभाओं के पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र
Rajasthan Election News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उदयपुर पहुंच रहे हैं. वह उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा में रहने वाले भाजपा के अलग अलग श्रेणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
![Rajasthan Election 2023: आज उदयपुर आएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 28 विधानसभाओं के पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र Rajasthan Assembly Election 2023 JP Nadda Udaipur Visit meeting with officials of 28 assemblies Ann Rajasthan Election 2023: आज उदयपुर आएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 28 विधानसभाओं के पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/8464abc8be54f211e4e3f507b8f9bf8c1697422281079658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda Udaipur Visit: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 25 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. अभी फिलहाल प्रदेश में तमाम पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. आदर्श आचार संहिता लगते ही बीजेपी (BJP) ने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चौका दिया था, लेकिन अब पार्टी थोड़ा थम गई है. बीजेपी में भी टिकट बटवारे पर मंथन का का दौर जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार (16 अक्टूबर) को उदयपुर (Udaipur) पहुंच रहे हैं. वो उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा में रहने वाले बीजेपी के अलग-अलग श्रेणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर बीजेपी से प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) रविवार शाम को उदयपुर पहुंचे और उन्होंने बैठक ली. जेपी नड्डा सोमवार सुबह 9.30 बजे महाराणा प्रताप हवाई अड्डे डबोक पर पहुंचेंगे. यहां प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के नेतृत्व में बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा उदयपुर शहर स्थिति होटल हावर्ड जॉनसन पहुंचेंगे, जहां पर उदयपुर संभाग के पदाधिकारी उनकी अगुवाई करेंगे. उदयपुर संभाग के पदाधिकारियों के साथ यह बैठक दो चरण में संपन्न होगी. इसमें उदयपुर शहर, उदयपुर देहात, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिले के पदाधिकारी शामिल होंगें.
क्या है जेपी नड्डा का कार्यक्रम
वहीं बैठक के दूसरे चरण में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, जिले के पदाधिकारियों शामिल होंगे. इन क्षेत्रों में 28 विधानसभाएं हैं, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी चर्चाएं होंगी. बैठक में जनप्रतिनिधि, संभाग प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी ( संभाग के अनुसार), राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी ( संभाग के अनुसार), प्रकोष्ठ विभाग के राष्ट्रीय संयोजक, सह संयोजक ( संभाग के अनुसार), मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारी (संभाग के अनुसार), जिला प्रभारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान, निकाय अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, सहित अन्य शामिल होंगे.
राजस्थान की इन मेवाड़ वागड़ की 28 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों की नजर गड़ी हुई हैं. इसलिए यहां बीजेपी, कांग्रेस के साथ बीटीपी, बीएपी, आरएलपी तक तक अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो यहां बीजेपी 15 सीटों के साथ बढ़त में हैं, जिसे वो और आगे बढ़ाना चाहती है. वहीं कांग्रेस 10 पर हैं. इसमें बढ़ते के लिए सीएम अशोक गहलोत तक मैदान में उतरे हुए हैं. वहीं बीटीपी, बीएपी ने तो यहां की 16 सीटों पर चुनाव लड़ने तक की घोषणा कर दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)