Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बुधवार (18 अक्टूबर) को कोटा (Kota) आने वाले हैं. कोटा में वो कई पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस संभाग की 17 विधानसभा सीटों को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह बैठक काफी अहम है. तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा सुबह 11 बजे कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद यहां से वह सीधे डीसीएम रोड स्थित निजी होटल में जाएंगे, जहां पर झालावाड़ बारां, कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र के चुनिंदा पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि कोटा में आयोजित की जा रही इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चा के पदाधिकारी और कोटा संभाग के विधायकों के साथ भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, संभाग के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विस्तारक के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष और कुछ प्रमुख लोगों से भी अध्यक्ष जेपी नड्डा वार्ता करेंगे.
पदाधिकारियों से करेंगे संवाद
बता दें कि जेपी नड्डा का इससे पूर्व में कई बार कोटा आने का कार्यक्रम बनता बिगड़ता रहा है, लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा बुधवार सुबह बजे कोटा पहुंच जाएंगे. वह जयपुर से हेलीकॉप्टर से कोटा एयरपोर्ट पहुंचेगे. इसके बाद बैठकें लेकर वो दोपहर 3.50 बजे किशनगढ के लिए प्रस्थान करेंगे. जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय हो चुका है. एक निजी होटल में उनकी बैठकों का दौर चलेगा. इन बैठकों के लिए तैयारी की जा रही है. पहले कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद जेपी नड्डा झालावाड़ और बारां लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस बैठक में केवल चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है. बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी के साथ कोटा संभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी से चर्चा की जानी है. जिले के पदाधिकारी के साथ जिला विधानसभा संयोजक और प्रवासी प्रभारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे. इस बैठक में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी, वहीं इस बैठक में संगठनात्मक विषय पर भी चर्चा होगी. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें कोटा संभाग से एक भी नाम नहीं है.
बैठक है काफी अहम
बीजेपी की ओर से जारी 41 नामों की पहली सूची में कोटा से एक भी नाम शामिल नहीं किए जाने से यहां की राजनीति में एक अलग सा उबाल आ गया है. वर्तमान विधायक भी इस समय संशय में है कि उनकी सीट बचना मुश्किल है या नहीं. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के यह बैठक काफी अहम है. दरअसल, यहां से लिया गया फीडबैक ही टिकट वितरण में काफी कारगर साबित होगा. कार्यकतार्ओं से भी कुछ संवाद करने की अटकलें लगाई जा रही हैं, ताकि उनके मन की बात से हड़ौती संभाग की स्थिति का आकलन किया जा सके.
जेपी नड्डा के कल के दौरे को बीजेपी बेहद ही अहम मान रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष का गृह क्षेत्र होने के कारण यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट आने से पहले की जा रही इस अहम बैठक को लेकर कोटा शहर के बीजेपी प्रत्याशियों की धडकने बढ गई हैं. इस बैठक को बेहद माना जा रहा है. इसमें समीकरण के अनुसार विशलेषण होगा और उसके बाद दूसरी लिस्ट को अंमित रूप दिया जाएगा.