Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद राजनीतिक दल ने कमर कस ली है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिन के दौरे पर सोमवार ( 15 अक्टूबर) को शाम 4:00 बजे निजी विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता वह पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया जाएगा. यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे .
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे ऑर्चिड हॉल पहुंचेगे. जोधपुर संभाग की संगठनात्मक बैठक में हिस्सा भी लेंगे साथी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. इस बैठक में जोधपुर संभाग के स्थानीय राष्ट्रीय पदाधिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी सांसद विधायक संभाग प्रभारी सब प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व विधायक आदि शामिल होंगे.
राजस्थान की सत्ता पर काबिल होना चाहती है
विधानसभा संयोजक विधानसभा प्रभारी अपेक्षित रहेंगे चुनाव के पहले जेपी लाला का दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है राजस्थान विधानसभा चुनाव बीजेपी की दिग्गज नेताओं के लिए बेहतर बन गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर हाल में राजस्थान की सत्ता पर हर हाल में काबिल होना चाहती है, इसलिए राजस्थान में भाजपा अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
पदाधिकारी के साथ संवाद भी किया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी के जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा व प्रवक्ता जगदीश डांडिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम 4:00 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. इसके बाद अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक और कई पदाधिकारी के साथ संवाद भी किया जाएगा, रात 10:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश नोएडा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चुनाव की नाकेबंदी में पुलिस का पहरा सख्त, 31 किलो चांदी और 60 किलो नकली जेवर जब्त, 6 गिरफ्तार