Rajasthan Election 2023 : ईडी की कार्रवाई को मंत्री कैलाश चौधरी ने ठहराया सही, बोले- भ्रष्टाचारियों को जाना पड़ेगा जेल
Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह तो शुरुआत है आगे-आगे देखते जाओ जितने भी भ्रष्टाचारी है. उन पर कार्रवाई होगी. भ्रष्टाचारियों का स्थान सिर्फ जेल है.
Rajasthan Assembly Election 2023: पेपर लीक से जुड़े मामले में ईडी ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला पर कार्रवाई हुई थी. कांग्रेस की ओर से ईडी की कार्रवाई को गलत बताया गया और इस कार्रवाई को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए. वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस कार्रवाई को सही ठहराया. बालोतरा में चल रहे सांसद गरबा महोत्सव में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है. आगे और भी भ्रष्टाचारियों पर छापे पड़ेंगे. भ्रष्टाचारियों का ना तो राजस्थान में स्थान है ना देश में स्थान है उनका स्थान तो सिर्फ जेल है.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आगे कहा, "अशोक गहलोत ईडी से इतना डर क्यों रहे हैं. ईडी मेरे घर पर आये 10 बार आए, मैं चोर नहीं तो मुझे डरने की जरूरत भी नहीं है. मेरे पास कुछ नहीं है. मेरे घर से कुछ भी निकाल कर नहीं ले जा सकती है. भ्रष्टाचारियों में डर अभी ही नहीं हमेशा के लिए बना रहेगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बने थे. उस समय उन्होंने कहा था कि "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" राजस्थान में जिस तरह से आज जिन लोगों के साथ भ्रष्टाचार हुआ है. हमारे युवा साथी जिन्होंने परीक्षा दी उनके पेपर लीक हो गए. उनका भविष्य बर्बाद हो गया. वह मेहनत करने वाले पीछे रह जाते हैं. चोर और पैसे कहीं से लाकर देकर भ्रष्टाचार की वजह से उनका चयन हो जाता है. तो उसका साथ कितनी बड़ी चोट होती है."
ईडी की कार्यवाही को सही ठहराते हुए मंत्री कैलाश चौधरी बोल अभी तो शुरुआत है। आगे आगे देखते जाओ भ्रष्टाचार्यों को जेल जाना पड़ेगा @ABPNews @ashokgehlot51 @BJP4India @INCIndia @PravinAlai @gssjodhpur #ईडीRaid pic.twitter.com/KAMBq1EMjd
— करनपुरी (@abp_karan) October 27, 2023
'भ्रष्टाचारियों का स्थान सिर्फ जेल है'
कैलाश चौधरी ने कहा कि यह तो शुरुआत है. आगे आगे देखते जाओ जितने भी भ्रष्टाचारी है. उन पर कार्रवाई होगी. भ्रष्टाचारियों का स्थान सिर्फ जेल है. निश्चित रूप से इनको जेल जाना ही पड़ेगा. भ्रष्टाचारियों को ना तो राजस्थान में जगह है. ना ही देश में जगह मिलेगी. प्रियंका गांधी अब चुनाव के समय में राजस्थान में आ रही है. यह तो कहती थी कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं. तो इतने साल कहां गई थी कभी नहीं आए. राजस्थान में बहन बेटियों के साथ बलात्कार होते रहे. आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 19 बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हैवानियत होती रही. उनके घर पर मिलने कभी नहीं गई. कहती है लड़की हूं लड़ सकती हूं यह सिर्फ झूठ बोलना जानते हैं. झूठ के सिवा कुछ नहीं राजस्थान की जनता अब परिवर्तन चाहती है.
'राजस्थान की जनता इन भ्रष्टाचारियों से बचना चाहती है'
चौधरी ने कहा, "अशोक गहलोत ने मुफ्त की घोषणाएं तो खूब कि वो सभी कागजो में रह गई है. जनता उनके पीछे देख रही है. कुछ मिलेगा या नहीं मिलेगा. राजस्थान की सरकार ने झूठे वादे किए राजस्थान की जनता ना तो कभी फ्री की योजना में विश्वास रखती है, राजस्थान की जनता स्वाभिमानी है फिर भी इन्होंने कहा वो योजना गरीबों तक नहीं पहुंची."
कैलाश चौधरी ने कहा, "राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी जितने भी सर्वे हुए हैं. इनमें 150 के करीब सीट बीजेपी को मिल रही है. राजस्थान की जनता इन भ्रष्टाचारियों से बचना चाहती है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को चरण से उखाड़ कर फेंकने वाली है. राजस्थान में आने वाले समय में ऐसी सरकार बनेगी जो सनातन को सुरक्षित रखें. एक ऐसा शासन आए जिसमें बजरी मां पर आप वह माफिया वह अपराधी अपराध करने से डरे."
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: उदयपुर संभाग की 28 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का फोकस, सामान्य सीटों पर मंथन जारी