Kailash Meghwal in Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय करीब आते ही यहां की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. बीजेपी ने जब अपनी तीसरी उम्मीदवार सूची जारी की तो पार्टी में बगावती सुर और तेज हो गए. एक वजह थी वरिष्ठ नेता माने जाने वाले कैलाश मेघवाल को इस बार टिकट न देना. ऐसे में कैलाश मेघवाल ने इस बार का चुनाव निर्दलीय लड़ने का एलान कर दिया है. 


कैलाश मेघवाल के इस एलान के बाद से राजनीति तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि वह 6 नवंबर को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. मालूम हो, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी. इसके बाद भी 2023 चुनाव के लिए बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल नहीं किया.


अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी ने की कार्रवाई
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया था. वहीं, कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में पार्टी ने अनुशासनहीनता करने के कारण कैलाश मेघवाल के खिलाफ यह कार्रवाई की है.


पार्टी की तरफ से मिला था कारण बताओ नोटिस
गौरतलब है कि सितंबर में ही बीजेपी ने कैलाश मेघवाल को अपनी प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था. वहीं, अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के चलते उन्हें सीपी जोशी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था. एक ओर राजस्थान की विपक्षी पार्टी बीजेपी सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस से टक्कर लेने की तैयारी कर रही है. इसी बीच कैलाश मेघवाल के विवादित बयान ने पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी. ऐसे में बीजेपी की तरफ से कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, हवामहल से महेश जोशी की जगह इस नेता को मिला टिकट