Rajasthan Election 2023: बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं की जेपी नड्डा से मुलाकात, कहा- 'पीएम मोदी से...'
Rajasthan Elections 2023: जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष मेहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया समेत कई नेता शामिल रहे.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. इसी मिशन के तहत हाल के दिनों में प्रदेश की राजधानी जयपुर में अन्य कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था.
बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हाल ही के दिनों में बीजेपी का दामन थामने वाले इन्हीं बड़े नेताओं को लेकर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलवाने पहुंचे. जेपी नड्डा ने बीजेपी में शामिल होने वाले इन नेताओं का पार्टी में एक बार फिर से स्वागत किया. साथ ही उम्मीद जताई कि उनके आने से पार्टी राजस्थान में और ज्यादा मजबूत होगी.
'जनसेवा संकल्प को मिलेगी मजबूती'
जेपी नड्डा ने खुद इन नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों से प्रभावित होकर हाल ही में हमारे बीजेपी परिवार में शामिल हुए राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं से आज भेंट हुई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के साथ आने से बीजेपी के राष्ट्र निर्माण, प्रदेश के विकास व जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी."
सुभाष मेहरिया समेत कई नेता मिले
जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले नेताओं में पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष मेहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया समेत कई नेता शामिल रहे. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नड्डा से मुलाकात करने वालों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पारिवारिक सदस्य एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य विजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल थे.
अरुण सिंह बोले- बीजेपी की बढ़ेगी ताकत
इस अवसर पर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह भी उपस्थित थे. बयान के मुताबिक इस अवसर पर सिंह ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने से राजस्थान में बीजेपी की ताकत और बढ़ेगी.
'कांग्रेस सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी'
अरुण सिंह ने दावा किया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस की इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.'
ये भी पढ़ें