Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार लोकेश शर्मा ने रविवार को राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की है. साल 2018 में कांग्रेस सरकार बनने और फिर 2020 में हुई बगावत के बाद पांच साल में लोकेश और पायलट की पहली मुलाकात है.


पाँच साल में पहली बार मुख्यमंत्री के OSD लोकेश शर्मा सचिन पायलट से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. प्रियंका के राजस्थान दौरे के बाद यह मुलाकात हुई है. जिस वजह से से अहम माना जा रहा है. 


Rajasthan Election 2023 News: एमपी में कलह के बाद राजस्थान में RLD सावधान! क्या जयंत चौधरी की मांग पूरी करेगी कांग्रेस?


मुलाकात के बाद लोकेश शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई. मैं सिर्फ सीएम का सलाहकार ही नहीं हूं बल्कि वॉर रूम का उपाध्यक्ष भी हूं. आगे चुनाव हैं. ऐसे में चुनाव से जुड़े मुद्दों पर हम बात तो करेंगे ही. सचिन पायलट हमारे सीनियर नेता हैं. उनकी सलाह हमारे लिए जरूरी है.


बताया गया कि दोनों के बीच विधानसभा के टिकटों को लेकर मंथन हुआ. सूत्रों का दावा है कि लोकेश शर्मा ने  बीकानेर से खुद के टिकट की दावेदारी जताई. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच  कई विधानसभा सीटों के टिकटों को लेकर चर्चा हुई. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैसेज लेकर पहुंचे.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा और सचिन पायलट के बीच में लगभग 30 मिनट की मुलाकात हुई है. पहली बार हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. लोकेश शर्मा बीकानेर जिले की किसी विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो जिस तरीके से कांग्रेस की जारी लिस्ट में सचिन पायलट के समर्थकों के नाम आये हैं अब वैसे ही अशोक गहलोत के तमाम समर्थक अब चुनाव मैदान में उतरना चाहते हैं. ऐसे में सचिन पायलट से मुलाकात के बाद लोकेश शर्मा के दरवाजे बीकानेर से खुल सकते हैं. इसके कयास लगाए जा रहे है.


मुलाकात पहली, चर्चा बड़ी है
सिविल लाइन में सचिन पायलट के सरकारी आवास पर लोकेश शर्मा की मुलाकात भले ही पहली बार की हो लेकिन इसके सियासी मायने कई सारे निकल जा रहे हैं. कहा जा रहा है लोकेश शर्मा बीकानेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने आज सचिन पायलट से भी मुलाकात कर ली है. दौसा में प्रियंका गांधी की जनसभा में पिछली सीट पर लोकेश शर्मा बैठे हुए देखे गए थे. लोकेश शर्मा को लगातार संगठन के कार्यक्रमों में पार्टी आगे की पंक्ति में बैठा रही है. 


एक बार फिर चुनाव की चर्चा
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा पिछले कई महीनों से चुनाव लड़ने की चर्चा में बने हुए हैं. मगर जिस तरीके से अशोक गहलोत सचिन पायलट की एक जुटता दिख रही है. ऐसे में अब फिर से लोकेश शर्मा चुनाव लड़ने की ताल ठोकना चाहते हैं. ऐसे में अब इस मुलाकात के बाद दूसरी सूची जो आएगी उसमें लोकेश शर्मा के नाम भी हो सकते हैं.