(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: 'चुनाव के समय हम सभी एक मंच पर होते हैं और इस बार...', कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री का बड़ा बयान
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बीकानेर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान 2023 विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ गई है. राजनीतिक पार्टियां सक्रिय भूमिका में नजर आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बीकानेर में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. साथ ही टिकट के दावेदारों से बात की बातचीत की. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी रहे मदनगोपाल मेघवाल और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला भी मुलाकात कर चुके है. मिस्त्री ने आगे कहा कि चुनाव के समय हम सभी एक रहते हैं और हम सभी का एक ही उद्देश्य है पार्टी को जीत दिलाना.
बीकानेर में वरिष्ठ नेताओं से जहां मधुसूदन मिस्त्री खुद मिल रहे हैं, वहीं टिकट की मांग कर रहे टिकट के दावेदार नेताओं से अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव वीपी सिंह मिल रहे हैं. दोनों अलग-अलग कमरों में विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं. फिलहाल किसी को भी टिकट के लिए हरी झंडी नही दिखाई जा रही है. प्रत्याशियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों से मुलाकात के बाद प्रदेश पदाधिकारी को ब्लॉक अध्यक्षों से भी चर्चा की जाएगी.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास तैयारियों की रणनीति के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के सामने कांग्रेस में टिकट के दावेदारों ने अपना जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. समर्थकों ने खूब नारेबाजी की जिसके बाद नेताओ से मुलाकात की. इस दौरान एआईसीसी के सचिव वी.पी. सिंह ने अलग से मुलाकात की.
मधुसूदन मिस्त्री ने इस दौरान मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा काम टिकट देना नहीं है बल्कि लोगों से मिलना है. हम आप लोगों से कार्यकर्ताओं से नेताओ से मिलकर अपना ओपिनियन आलाकमान को देंगे. टिकट तो आलाकमान को हो तय करने होते हैं. इस बार भी वही तय करेंगे.
कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. हम सब चुनाव के समय एक मंच पर होते हैं, सभी का एक ही उद्देश्य होता है कि हमारी सरकार वापस आए इस बार भी राजस्थान चुनाव जीतने के लिए पार्टी एक मंच पर है.
ये भी पढ़ें
Women Reservation Bill: CM अशोक गहलोत बोले- 'ये तमाम फैसले दिखाते हैं कि BJP को अब हार का डर...'