Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. कांग्रेस, बीजेपी, आरएलपी, आम आदमी पार्टी सहित सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए. लगातार मीटिंग कर रहे हैं और मंथन कर रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के संभावित प्रत्याशी और कार्यकर्ता लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट जारी नहीं होने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है. 


जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है. फलौदी से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी महेश व्यास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि संभावित प्रत्याशियों के अंदरखाने क्या चल रहा है. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक फलौदी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.


वायरल वीडियो में कह रहे हैं यह बात
देश दुनिया में प्रसिद्ध फलौदी सट्टा बाजार से 2018 के कांग्रेस प्रत्याशी महेश व्यास ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और संभावित प्रत्याशी पब्बा राम बिश्नोई को वीडियो में बधाई देते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी महेश व्यास वीडियो में बोल रहे हैं कि "मेरी बहुत इच्छा थी कि में आपके सामने चुनाव लड़ूं और आपको हराऊं. लेकिन आप बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति हो पूर्व प्रत्याशी महेश व्यास बोलते नजर आ रहे हैं कि आपने पहले ओम जोशी को लुढ़का दिया. उसके बाद मुझे लुढ़का दिया. अब आप प्रकाश जी को मत हरा देना कि पता चले की एक-एक करके सबको पटखनी दे दी. फिर भी आपको अग्रिम शुभकामनाएं. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और फलौदी का भी आपको ही ख्याल रखना है".


वायरल वीडियो पर लोगों की है यह प्रतिक्रिया
दरअसल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई यूजर वीडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में बीजेपी का कितना डर है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि क्या बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने से पहले लीक हो गई है. जो कांग्रेस तक पहुंच चुकी है. तभी वह लोग बधाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस के बागी बने सिर दर्द! पार्टी नेतृत्व को दिया अल्टीमेटम- टिकट दो नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव