Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई सीटें ऐसी हैं जहां पर भीतरघात भारी पड़ सकता है. इसलिए दोनों दलों ने इसबार कोई रिस्क नहीं लिया है. ऐसे में मालवीयनगर, सांगानेर, बगरू औऱ चौमूं पर सबकी नजरें टिकीं हैं. दरअसल, मालवीयनगर से बीजेपी ने अपने विधायक कालीचरण सराफ को मैदान में फिर उतार दिया है. इस सीट से कांग्रेस ने भी डॉ अर्चना शर्मा को मैदान में उतारा है. एक तरफ जहां इस सीट पर कालीचरण जीत का चौका लगाने की तैयारी में है तो वहीं अर्चना शर्मा कांग्रेस के टिकट पर तीसरी बार यहां से मैदान में हैं. 


क्योंकि इस सीट पर पिछली बार हार और जीत का अंतर बेहद कम वोटों का था. ऐसे में इस सीट पर डॉ अर्चना शर्मा जीतने के लिए पूरी तैयारी में हैं. वहीं बगरू में कैलाश वर्मा को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस भी किसी युवा को टिकट देना चाहती है. यहां भी दोनों तरफ से भीतरघात की संभावना है. चौमूं विधानसभा सीट पर भाजपा ने सीटिंग विधायक रामलाल शर्मा को मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस भी इस बार यहां से बदलाव करने के मूड में है. सांगानेर में भाजपा ने अपने महामंत्री भजनलाल शर्मा को मैदान में उतार दिया है. जबकि, कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को ही टिकट दिया है. यहां भी भीतरघात होने की संभावना है. 


मालवीयनगर और सांगानेर विधानसभा सीट 
जयपुर की मालवीयनगर विधानसभा सीट बेहद रोचक दौर में है. इस सीट पर भाजपा ने सीटिंग एमएलए कालीचरण सराफ को मैदान में उतार दिया है. यहां पर भाजपा में ही कई बगावती हैं. जो अंदर से पूरा गेम खेलना चाहते हैं. वहीं कांग्रेस में भी अर्चना शर्मा के कई विरोधी खुलकर सामने आए थे. मगर, अब टिकट मिलने के बाद वो चुप तो हैं लेकिन दांव पेंच कर रहे हैं. 


अगर 5 से 7 हजार वोट इधर से उधर हुए तो पूरा खेल दोनों तरफ से बिगड़ जाएगा. सांगानेर विधान सभा सीट पर भाजपा ने भरतपुर जिले के निवासी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा को मैदान में उतार दिया है. इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे पुष्पेंद्र भारद्वाज को मैदान में उतार दिया है. दोनों तरफ से यहां पर भीतरघात की बात कहीं जा रही है. हालांकि, पिछली बार भाजपा की जीत बड़ी वोटों के अंतर से हुई थी. 


बगरू और चौमूं पर बड़ा खेल
बगरू जयपुर की सुरक्षित विधान सभा सीट है. यहां पर कांग्रेस और भाजपा में जमकर बगावत चल रही है. दोनों दलों में आमने-सामने तो नहीं लेकिन खेल अंदर ही चलने लगा है. बगरू में कांग्रेस की तरफ से बड़ी संख्या में टिकट मांगने वाले हैं. इसलिए इसबार यहां पर भीतरघात हो सकती है. भाजपा में कई दावेदार थे, यहां भी भीतरघात की चर्चा है. इस सीट पर 10 हजार वोट इधर से उधर हुए तो खेल पूरा पलट जाएगा. 


चौमूं विधान सभा सीट पर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. मगर, भाजपा ने अपने पुराने चेहरे राम लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है. यहां पर पिछले चुनाव में रामलाल ने बहुत कम मतों से चुनाव जीता था. इसलिए इसबार अगर 5 हजार मत इधर से उधर हुए तो संकट खड़ा हो जाएगा. इसलिए इस सीट पर भी सबकी नजरें हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के रण में कूदी ओवैसी की पार्टी AIMIM, तीन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान, जानें- किसे मिला टिकट