Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अब टिकट फाइनल हो रहे हैं. ऐसे में कई सीटें ऐसी हैं जहां पर टिकट घोषित करने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के पसीने छूट रहे हैं. मालवीयनगर विधानसभा जयपुर जिले की सबसे हॉट सीट बन चुकी हैं. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और पिछले चुनाव में कांग्रेस महज 1700 वोट से हार गई थी. इसलिए कांग्रेस यहां पर डॉ. अर्चना शर्मा को ही मैदान में उतारना चाहती है. 


इसके पहले दो चुनाव में यहां पर कांग्रेस अधिक मतों से हार गई थी. वहीं, बीजेपी ने भी इस बार प्रत्याशी बदलने का मन बना लिया है. कालीचरण सराफ को पार्टी बदल देगी. यहां से डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत या एसएस अग्रवाल को मैदान में उतारने वाली है. मगर, इस सीट पर संग्राम मचा हुआ है क्योंकि इस पर कांग्रेस की तरफ से तीन राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) मैदान में आने की तैयारी कर रहे हैं. 


अर्चना और बाकी सब एक तरफ 
कांग्रेस की तरफ से मालवीयनगर विधान सभा सीट पर कई दावेदार हैं. डॉ. अर्चना शर्मा अभी देश के एक मात्र समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष हैं. दो बार यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं. पिछले पांच सालों में इस सीट पर डटीं रहीं. कोरोना के समय में अर्चना शर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं एक बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके राजीव अरोड़ा भी दावेदारी कर रहे हैं. 


हालांकि, जब यहां से राजीव ने चुनाव लड़ा था तब उन्हें बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हारना पड़ा था. इसलिए पार्टी उन्हें मैदान से बाहर रखने की तैयारी में है. विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. मगर, यहां पर अब अर्चना बनाम अन्य हो गया है. पार्टी और सर्वे में अर्चना इस सीट से आगे हैं. सूत्रों का कहना है उनका नाम तय है. 


बीजेपी में बदलाव की पहल 
मालवीयनगर विधान सभा सीट से भाजपा के कालीचरण सराफ लगातार तीन बार के विधायक हैं. सराफ के खिलाफ यहां माहौल बन गया है. जानकारों का कहना है कि पिछले चुनाव में ही सराफ के खिलाफ वोटिंग हुई थी. पार्टी ने भी यहां से बदलाव के संकेत दिए हैं. इसलिए सीट पर जहां कांग्रेस ब्राह्मण को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. वहीं तो भाजपा सराफ की जगह पुनीत कर्णावत या डॉ एसएस अग्रवाल के नाम सहमति बना रही है. ये दोनों आरएसएस के पुराने सिपाही हैं. इस सीट पर भाजपा किसी महिला को मैदान में उतारना नहीं चाहती है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में BJP प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है', प्रह्लाद जोशी ने किया ये दावा