Mandal Assembly Seat: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है, चुनावी बिगुल बजते ही विभिन्न दलों के नेताओं ने जनता के बीच घुसपैठ शुरू कर दी है. छोटे-मोटो कार्यक्रमों से लेकर शोक बैठकों में जाकर वह जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं भीलवाड़ा जिले की. भीलवाड़ा जिले में विधानसभा की 7 सीटें हैं, जिसमें आसींद (177) सीट पर बीजेपी के जब्बार सिंह सांखला, मांडल (178) से कांग्रेस के राम लाल जाट, सहाडा (179) से कांग्रेस की गायत्री देवी, भीलवाड़ा (180) से बीजेपी के विट्ठल शंकर अवस्था, शाहपुरा (181) से बीजेपी के कैलाश मेघवाल, जहाजपुर (182) से बीजेपी के गोपी चंद मीणा, मांडलगढ़ (183) बीजेपी के गोपाल खंडेलवाल विधायक हैं. जिले की 5 विधानसभा सीटें बीजेपी और 2 सीटें कांग्रेस के पास हैं.
मांडल विधानसभा सीट सबसे महत्वपूर्ण
मांडल विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय से मात्र 14 किलोमीटर दूर स्थित है, जोकि राजस्थान की हॉट सीट मानी जाती है. इस सीट की खास बात ये है कि यहां की जनता ने हर चुनाव में एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत का ताज पहनाया है. मांडल विधानसभा सीट पर इस समय कांग्रेस का कब्जा है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी यहां यथा स्थिति रहती है या कांग्रेस इस बार इस सीट पर रिटेन करेगी?
1985 से इस सीट पर बीजेपी ने नहीं बदला प्रत्याशी
मांडल विधान सभा क्षेत्र में 65/ 70 हजार गुर्जर समाज के वोटर होने से यहां बीजेपी जातिय समीकरण को साधते हुए यहां पिछले 8 विधान सभा चुनावों से (1985 से) कालू लाल गुर्जर को ही उम्मीदवार बनाती आई है. वहीं कांग्रेस ने राजपूत, ब्राह्मण, जाट और मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशी को मौका दिया है, मांडल विधान सभा क्षेत्र में 2,54,600 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
2018 के विधानसभा चुनाव में चतुर्थ मुखी मुकाबले में कांग्रेस के प्रत्याशी राम लाल जाट ने 8065 वोटों से जीत दर्ज की थी, वहीं इस चुनाव में बीजेपी पिछड़कर तीसरे पायदान पर रह गई थी, इस सीट पर 9 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में कांग्रेस के रामलाल जाट ने 59645, प्रध्युम्न सिंह (हैप्पी बन्ना) निर्दलीय ने 51580, बीजेपी के कालू लाल गुर्जर ने 47726, उदय लाल भड़ाना निर्दलीय ने 23147, सूआ लाल निर्दलीय ने 1924, बसपा के शिव लाल गुर्जर ने 1735, फिरदौश खान निर्दलीय ने 1082, बालू लाल गाडरी निर्दलीय ने 792 वोट प्राप्त किए थे.
2011 की जनगणना के अनुसार मांडल विधानसभा की जनसंख्या 343678 है और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 77.72 फीसदी मतदान हुआ था और लोकसभा चुनाव में 62.68 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 41434 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के कालूलाल गुर्जर को 91813 और कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 50379 वोट मिले थे.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामलाल ने बीजेपी विधायक कालूलाल गुर्जर को 2316 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के रामलाल जाट को 58696 और बीजेपी के कालूलाल गुर्जर को 56380 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: