Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शनिवार को यहां बैठकें की. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है.


इससे पहले पिछले बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर में पार्टी की राजस्थान इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की थी. सूत्रों ने बताया कि अलवर से सांसद बालक नाथ ने शनिवार को यहां केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. जोशी को हाल में राजस्थान चुनाव के लिए पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया है.


जयपुर में बीजेपी नेताओं की मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी जोशी के आवास पर पहुंचे और उनकी मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली. मेघवाल के जोशी के आवास से निकलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की. बाद में जोशी ने नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और कुछ देर बाद दोनों एक साथ रवाना हुए. बाद में बीजेपी नेता अरुण सिंह, पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रमुख सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं ने नड्डा के आवास पर बैठक में भाग लिया.
 
जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की लिस्ट
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में आज होने वाली बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 79 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं अब राजस्थान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.


ये भी पढ़ें


Jaipur Murder Case: जयपुर हत्या मामले पर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का निशाना, बोले- 'सरकार अपना रही दोहरी मानसिकता'