Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले- 'ना ईडी ना ही सीबीआई कोई चुनौती है, पांचों राज्यों में है पार्टी की लहर
Rajasthan Elections 2023: पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी की फैलाई गई अफवाह से हम लड़ना बखूबी जानते हैं. साथ ही खेड़ा ने कहा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव और रोचक होता जा रहा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेजी पकड़ रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया चेयरपर्सन पवन खेड़ा गुरुवार (2 नवंबर) को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर में जिला मुख्यालय पर हुए सोशल मीडिया की "भूमिका जिम्मेदारी" पर कार्यशाला में शामिल हुए, इसमें सोशल मीडिया पर होने वाली गतिविधियों और चुनाव मैं इसके उपयोग पर चर्चा की गई.
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा "कांग्रेस के लिए ना तो ईडी को चुनौती नहीं है और सीबीआई कोई चुनौती है और ना ही भारतीय जनता पार्टी यह सब एक अफवाह है. जिससे कांग्रेस पार्टी लड़ रही है". उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना चाहते हुए. कहा कि "बीजेपी की फैलाई गई अफवाह से हम लड़ना बखूबी जानते हैं. साथ ही खेड़ा ने कहा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. कोई गुटबाजी अगर है तो वो बीजेपी में है. बीजेपी में एक दो नहीं बहुत सारे गुठ है". खेड़ा ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि "ईडी के अधिकारी ही अब रिश्वत के रुपए लेते हुए ट्रेप होने वाले लगे हैं. हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने ईडी की ऐसी हालत कर दी है"
आज बाड़मेर में बायतु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय विधायक @Barmer_Harish को जिताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। #बढ़ता_बायतु #काम_किया_दिल_से_कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/5wHDrfrkLj
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) November 2, 2023
'पांच राज्यों में है कांग्रेस की लहर'
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले मैने बायतु के कार्यकर्ताओं में पूरा जोश देखा है. हम मिलकर झूठ का भी मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे है. सभी जगह कांग्रेस की लहर चल रही है. राजस्थान-छत्तीसगढ़ में हमारी दोबारा सरकार बनाने का संकल्प लोगों ने ले लिया है. तेलंगाना मिजोरम और मध्य प्रदेश में अभी कांग्रेस को लाने के लिए आम जोर लगा रहे हैं, लोग चाहते हैं कि विकास की रोटी को पलटा नहीं जाए अभी उसे राजस्थान में पकाने दिया जाए.
वक्त पर सब कुछ आपको मालूम चल जाएगा
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा से पत्रकारों ने सवाल किया कि इस बार राजस्थान में सीएम का चेहरा कौन होगा. इस सवाल को टालते हुए. उन्होंने कहा कि "आप लोग ऐसा सवाल पूछ लेते हैं. जिसे मुझे और मेरे साथियों को नुकसान हो जाएगा. वक्त पर सब कुछ आपको मालूम चल जाएगा".
ये भी पढ़ें: Rajasthan AAP Candidate List: आप ने जारी की 26 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किस नेता को कहां से दिया टिकट?