Rajasthan Assembly Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर (Jaipur) जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. 73 हजार 814 नए मतदाता विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. जयपुर जिले की कुल 19 विधानसभा सीटों पर 49 लाख 17 हजार 526 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. मतदाताओं की संख्या 48 लाख 43 हजार 712 से बढ़कर अब 49 लाख पार कर गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 2 लाख 27 हजार 823 आवेदन प्राप्त हुए थे. जांच के बाद 1 लाख 98 हजार 305 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए. मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए 1 लाख 27 हजार 850 आवेदन प्राप्त हुए.
झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा जोड़े गए वोटर्स के नाम
आवेदनों की जांच के बाद 1 लाख 24 हजार 491 नाम सूची से हटाए. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सर्वाधिक 17 हजार 393 मतदाताओं के नाम जोड़े हैं. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से सबसे अधिक 18 हजार 110 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई थी. 18 से 19 आयु वर्ग के 1 लाख 18 हजार 506 नवीन मतदाताओं का पंजीकरण किया है. साथ ही 36 लाख 8 हजार 698 मतदाताओं के आधार लिंक का कार्य किया गया. 1 लाख 98 हजार 305 मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं.
40 नए ट्रांसजेंडर भी मतदाता सूची में शामिल
मतदाताओं को वोटर हेल्प लाइन एप एवं एनवीएसपी के माध्यम से ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. जयपुर में विशेष शिविरों का आयोजन कर नए नाम जोड़े गए हैं. 40 नए ट्रांसजेंडर मतदाताओं के नाम भी सूची में जोड़े हैं. अब जयपुर जिले की मतदाता सूची में कुल 75 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के नाम शामिल हैं. चौधरी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 17 साल आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए 28 हजार 535 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आगामी एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को इन नवीन मतदाताओं का पंजीकरण सूची में किया जाएगा. चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का आग्रह किया.