OBC Politics in Rajasthan: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) ओबीसी वर्ग को लुभाने के लिए मैदान में उतर गई है. बीजेपी की नजर पहली बार वोट डालने जा रहे ओबीसी मतदाताओं पर है. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को भरतपुर पहुंचे. ओबीसी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया. पंकज चौधरी ने प्रदेश सरकार पर केंद्र की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है.
ओबीसी मतदाताओं को लुभाने की कवायद तेज
ओबीसी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेता ने कहा कि सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले. गौरतलब है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा ओबीसी मतदाता हैं. पंकज चौधरी ने सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं हैं. युवाओं का भविष्य खतरे में है. उन्होंने पूछा कि वीरों का प्रदेश किस ओर जा रहा है. उन्होंने प्रदेश की हालत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को बताया.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दौरा
पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) पर भी पंकज चौधरी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर कहा कि कमीशन की शक्तियां राज्य सरकार के पास है. दिल्ली में पहलवानों के धरने पर भी पंकज चौधरी ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री ने यौन शोषण के आरोपों पर महिला पहलवानों की बात सुनी. मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी. पहलवान युवाओं के रोल मॉडल हैं. उनको देखकर हम गौरवान्वित होते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी.