Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) को लेकर दिए बयान पर सियासत शुरू हो गई है. इस बयान से कांग्रेस (Congress) नेताओं को बीजेपी (BJP) पर निशाना साधने का नया मौका मिल गया है. मीणा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने तंज कसा है. साथ ही भाजपा में गुटबाजी चरम पर होने की बात भी कही.
'बीजेपी नेताओं में आपसी कलह'
पीसीसी चीफ डोटासरा ने सीकर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. पार्टी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. बीजेपी नेताओं का ईगो क्लैश बढ़ता जा रहा है. अभी हाल ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर आरोप लगाए कि वो मेरा साथ नहीं दे रहे हैं. पूनियां किरोड़ी का साथ नहीं दे रहे हैं, या किरोड़ी बीजेपी की लाइन पर नहीं चल रहे, यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन कलह सबके सामने है.
'सूबे में कांग्रेस की सत्ता वापसी'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि देश में डर, नफरत, बेरोजगारी का माहौल है. महंगाई कम नहीं हो रही. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की. सभी राज्यों में कांग्रेस को अपार जनसमर्थन मिला. देश की जनता ने साथ दिया और यह बताया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन परेशान हैं.
अब कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शहरों, गांवों और वार्डों में जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच लेकर जा रही है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. इन्हीं कामों और जनता के भरोसे पर खरा उतरते हुए कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी होगी और राजस्थान में नया इतिहास बनेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान BJP अध्यक्ष के कार्यक्रम में खाली रही कुर्सियां, आम जनता से ज्यादा पुलिसकर्मी आए नजर