Rajasthan Election 2023: 'जनता को कांग्रेस के कुशासन मे मिलने वाली है मुक्ति,' केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का दावा
Rajasthan Politics: बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई संभावित उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऐसे नेताओं से जल्द बात करने को कहा है.
Rajasthan Election 2023 News: चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) सोमवार (9 अक्टूबर) भरतपुर (Bharatpur) पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद जोशी ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है, कांग्रेस को हमेश के लिए अलविदा कहने के लिए. राजस्थान की जनता को कांग्रेस सरकार के कुशासन से मुक्ति मिलने वाली है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 5 साल में 2 लाख से ज्यादा महिला अत्याचार के मुकदमे दर्ज हुए हैं और 30 हजार से ज्यादा रेप हुए हैं. चुनाव प्रचार प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा की राजस्थान की जनता निर्णायक बहुमत भारतीय जनता पार्टी को देने वाले है. जाति गणना पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये तब क्यों नहीं याद आया, जब उनके पिताजी प्रधानमंत्री थे और उससे पहले उनकी दादी प्रधानमंत्री थी.
'चुनाव लड़ने पर बीजेपी नहीं किसी पर पाबंदी'
बीजेपी द्वारा सांसदों को टिकट देने के सवाल पर प्रह्लाद जोशी ने कहा, ''कांग्रेस का इतिहास देखें तो वह भी एमएलए बनाते थे. फिर राज्य में मंत्री बनाते थे, उसके बाद केंद्र में मंत्री बनाते थे. जब केंद्र में नहीं चलते थे तो उन्हें राज्यपाल बनाते थे.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रदेश मंत्री हो, प्रदेश पदाधिकारी हो, जिला मंत्री हो या मंडल अध्यक्ष हो...किसी पर चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होती है.
'राजस्थान में कांग्रेस सरकार में बढ़ा अपराध'
प्रह्लाद जोशी ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन में भरतपुर में अवैध खनन रोकने के लिए एक साधु को आत्मदाह करना पड़ा.राजस्थान सरकार पर तंज करते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा, "राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अपराध बड़ा है. अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अपराधियों को लगता है कि यह हमारी ही सरकार है. हर विधायक एक तरह से मुख्यमंत्री बन कर रहा है.
'टिकट नहीं मिलने वालों से करेंगे बात'
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार (9 अक्टूबर) राजस्थान में 41 उम्मीदवारों पहली लिस्ट जारी कर दी है और दूसरी लिस्ट जल्दी ही आने वाली है. इस बार कई संभावित प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला है. सियासी जानकारों को मुताबिक, ऐसे में अगर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनसे बात करने का आश्वासन दिया है.