Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आगामी 25 नवंबर को होगा. 03 दिसम्बर को नतीजे जारी होंगे. सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. दीपावली के बाद अब बीजेपी स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं.



प्रदेश में जहां-जहां बीजेपी की कमजोर स्थिति है. उस क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने खुद बीजेपी को मजबूत करने का जिम्मा संभाला है. बता दें कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के लिए दम लगा रही है वहीं बीजेपी मौजूदा सरकार को डिलीट करने के लिए मोर्चा बंदी कर रही है.

जाटलैंड में पीएम मोदी
पश्चिमी राजस्थान के रेतीले धोरों की धरती जाटलैंड को साधने के लिए इस बार के बाड़मेर जिले की बायतू विधानसभा क्षेत्र में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी. पीएम मोदी की सभा जैसलमेर बाड़मेर के केंद्र में सभा का आयोजन किया गया है. साल 2018 में हुए चुनावों में बाड़मेर जिले की 07 विधानसभा सीटों में से 06 सीटें कांग्रेस ने जीतीं 01 सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. बाड़मेर की अधिकतर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरण बने हुए हैं.

बीजेपी को मिलेगी मजबूती ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर को नागौर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. नागौर जिले में 09 विधानसभा सीटें हैं. डीडवाना, जायल (एससी), नागौर, खींवसर, मेड़ता (एससी), डेगाना, मकराना,परबतसर, नावां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस क्षेत्र से 5 सीटें मिली थी. बीजेपी को दो सीटें व आरएलपी को दो सीटें मिली थी. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा को मौका दिया है.

पाली से मारवाड़ को साधने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को पाली दौरे पर रहेंगे. इस दौरे को लेकर तैयारी की शुरुआत हो चुकी है बता दें कि पाली जिले में बीजेपी काफी मजबूत है. पाली जिले में कुल 06 विधानसभा सीटें हैं. पीएम मोदी का पाली दौरा होने जा रहा है. सभा को लेकर जगह देख ली गई है जहां से जालौर सांचौर सिरोही और पाली जिले की सिम प्रभावित होती है. वहीं पीएम मोदी की सभा की जा रही है वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को पाली जिले की 5 सीटों पर जीत मिली थी एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की कांग्रेस यहां पर काफी कमजोर स्थिति में है.


ये भी पढ़ें: Jaisalmer Accident: कार की ट्रेलर से हुई जबरदस्त टक्कर, जैसलमेर घूमने जा रहे महाराष्ट्र के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत