Rajasthan Election 2023: राजस्थान ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है. आचार संहिता से पहले बीजेपी और कांग्रेस लगातार शिलान्यास और विकास कार्यों के उद्घाटन में लगी हुई है. वहीं केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं का भी राजस्थान में डेरा जमा हुआ है. राजस्थान में बीजेपी तख्ता पलट कर अपनी सरकार बनाने के लिए जुटी हुई है. इसका साफ उदाहरण यह भी है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आठ दिन में दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते जयपुर में पीएम मोदी की बड़ी सभा हुई थी और अब बीजेपी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के संसदीय क्षेत्र में यह सभा होने वाली है. यह सभा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर क्षेत्र में होगी. ऐसे में इस सभा के कई राजनीतिक मायने भी देखे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर यह बात सामने आई है कि, वो यहां करोड़ों रुपये के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके पीछे यह भी वजह मानी जा रही है कि, राजस्थान कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले एक साल में मेवाड़ और वागड़ यानी उदयपुर संभाग और नवनिर्मित बांसवाड़ा संभाग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. दोनों का एक ही मकसद है मेवाड़ वागड़ की 28 सीटों पर विजय प्राप्त करना.
प्रदेश अध्यक्ष ने सभा स्थल का जायजा लेकर की बैठक
जब कांग्रेस सरकार लगातार घोषणाएं कर रही है तो अब बीजेपी भी आचार संहिता से पहले करोड़ों रुपये के शिलान्यास का काम करेगी. इसमें एयरपोर्ट, हाईवे, सांवलिया सेठ मंदिर सहित अन्य कार्यों से जुड़ी घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की बात सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सांवलिया यहां पहुंचे और सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही जिला कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस सभा में 2 लाख लोगों के आने का लक्ष्य रखा. ऐसे में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी पूरी तरह से जुटी हुई है.