Rajasthan Election 2023: मेवाड़-वागड़ में आज से 23 नवंबर तक होंगी बड़े नेताओं की सभाएं, PM मोदी समेत ये नेता करेंगे दौरा
Rajasthan Election 2023 News: प्रधानमंत्री मोदी की वागड़ के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा विधानसभा में 22 नवंबर को सभा होने वाली है. पीएम मोदी यहां से मुख्य रूप से वागड़ की नौ विधानसभा सीटों को साधेंगे.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव में पांच दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में इस अंतिम समय में पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. प्रदेश भर में बड़े नेताओं के दौरे चल रहे हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के स्टार प्रचारक एक के बाद एक सभाएं कर रहे हैं. मेवाड़-वागड़ की बात की जाए तो यहां सोमवार (20 नवंबर) से 23 नवंबर के बीच दिग्गज नेताओं की बड़ी सभाएं होने जा रही हैं.
इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभाएं शामिल हैं. वहीं प्रियंका गांधी की मेवाड़ और वागड़ में सभाएं हो चुकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा की बात की जाए तो उनकी वागड़ के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की सागवाड़ा विधानसभा में 22 नवंबर को सभा होने वाली है. इसी विधानसभा में हाल ही में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा हुई.
21 नवंबर को मेवाड़ में आएंगे राहुल गांधी
पीएम मोदी यहां से मुख्य रूप से वागड़ की नौ विधानसभा सीटों को साधेंगे, जिसमें पांच बांसवाड़ा और नौ डूंगरपुर जिले की सीटें हैं. राहुल गांधी की सभा की बात की जाए तो कांग्रेस नेता 21 नवंबर को मेवाड़ में आएंगे. यहां राहुल गांधी वल्लभनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत में समर्थन में सभा करेंगे. उल्लेखनीय है कि उदयपुर की आठ विधानसभा सीटों में से ये एक मात्र सीट हैं, जहां काटे की टक्कर वाला त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 नवंबर को चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा में आएंगे. यहां वो बीजेपी प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में सभा करेंगे. निंबाहेड़ा विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. वहीं वसुंधरा राजे की सभा की बात की जाए तो प्रदेश की पूर्व सीएम सोमवार को एक बार फिर वागड़ के दौरे पर होंगी. उनका पांच दिन में ये दूसरा दौरा है. वसुंधरा राजे लगातार वागड़ की सीटों पर नजर गड़ाए हुए हैं. सोममार को पूर्व सीएम का दौरा बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ विधानसभा और पीपलखूंट क्षेत्र में होगा.