Rajasthan Election 2023: पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए BJP लगा रही पूरा जोर, भरतपुर में होगी PM मोदी की जनसभा
Rajasthan Elections 2023: इस बार बीजेपी की नजर भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर टिकी है. बीजेपी पीएम मोदी के सहारे यहां वोट साधने में लगी है, इसीलिए भरतपुर में उनकी सभा कराई जा रही है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होगा. चुनाव को देखते हुए यहां प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दीपावली के त्यौहार के कारण दो दिन प्रचार में सुस्ती देखने को मिली थी, लेकिन अब सभी प्रत्याशियों का प्रचार जोर पकड़ेगा. वहीं तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभा करने की तैयारी कर रहे हैं. पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए प्रदेश की दोनों प्रमिख पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही हैं.
साल 2018 में बीजेपी पूर्वी राजस्थान की 19 सीटों में से मात्र एक सीट जीत सकी थी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान को फतह करके कांग्रेस ने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी. इस बार भी पूर्वी राजस्थान को फतह करने के लिए दोनों पार्टियां जोर लगा रही हैं. बीजेपी भरतपुर जिले में 18 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जनसभा कराने की तैयारी में लग चुकी है. 18 नवंबर को प्रधानमंत्री का भरतपुर दौरा प्रस्तावित बताया जा रहा है. साल 2018 के चुनाव में भरतपुर जिले सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी का खाता नहीं खुला था.
भरतपुर में तीसरे मोर्चे का भी रहता है दखल
इस बार बीजेपी की नजर भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर टिकी है. बीजेपी पीएम मोदी के सहारे यहां वोट साधने में लगी है, इसीलिए भरतपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की यहां सभा कराई जा रही है, जिससे कि यहां का वोटर को बीजेपी के पक्ष में किया जा सके. पीएम मोदी की सभा में प्रदेश और केंद्रीय नेता भी भाग लेंगे. भरतपुर जिले की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी सीमा सटी है. इस कारण यहां विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे का दखल भी बना रहता है. बीएसपी ने साल 2018 के चुनाव में छह सीटें जीती थीं.
2018 में पूर्वी राजस्थान में हुआ था सूपड़ा साफ
भरतपुर जिले की दो विधानसभा सीटें नदबई और नगर में बीएसपी को प्रत्याशी जीते थे. करौली शहर विधानसभा सीट पर भी बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी बीएसपी के टिकट पर राजस्थान में कई प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें बसपा सुप्रीमो मायावती का भी 17 नवंबर को धौलपुर में और भरतपुर की नदबई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पूर्वी राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 में लोगों ने कांग्रेस को चुना था और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था.
भरतपुर संभाग में कांग्रेस की पकड़ बरकरार रखने के लिए कांग्रेस पार्टी भी पुरा जोर लगा रही है. मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा दी गई सात गारन्टीयों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा यात्रा भी निकाली जा रही है. इतना ही नहीं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित अन्य दिग्गज नेताओं को भी यहां ला सकती है.
ये भी पढ़ें- Kota Fire Breaks: दिवाली पर आतिशबाजी के बीच कोटा में 20 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही फायर ब्रिगेड