Rajasthan Assembly Election 2023:  राजस्थान में विधानसभा चुनाव को 20 दिन रह गए हैं. सोमवार को नामांकन का आखरी दिन है. सोममार को कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन के बाद चुनावी रैलियों और सभाओं का दौर शुरू हो जाएगा.पार्टियों से घोषित स्टार प्रचारक जगह जगह सभाएं करेंगे. बीजेपी (BJP) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की राजस्थान में पहली सभा नौ नवंबर को होने जा रही है. यह सभा मेवाड़ (Mewar) में होगी. मेवाड़ को राजस्थान की सत्ता का रास्ता कहा जाता है. दरअसल, नौ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी उदयपुर (Udaipur) आएंगे और यहां सभा को संबोधित करेंगे. 


पीएम मोदी की यह सभा उदयपुर की नई बलिचा स्थित कृषि मंडी परिसर में होगी. इसके लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभास्थल का जायजा लेने के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी उदयपुर आए. उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया. दरअसल, बीजेपी मेवाड़ के साथ वागड़ को भी कनेक्ट कर रही है. यानी पीएम की इस सभा में 28 विधानसभा से कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. मेवाड़ की इन 28 विधानसभा सीटों को सत्ता का गलियारा कहा जाता हैं. प्रदेश के सियासी गलियारों में ये बात कही जाती है कि, जो ये 28 सीटें जीता वो प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुआ. इसी कारण पीएम मोदी भी यहीं से चुनावी सभाओं की शुरुआत कर रहे हैं.


बीजेपी के सभी प्रत्याशी घोषित
पीएम मोदी की यह सभा उदयपुर शहर में हो रही है. जिले की आठ विधानसभा सीटों की बात करें तो यहां बीजेपी ने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं .इसमें पांच तो आरक्षित सीटें हैं, इसलिए पार्टी ने यहां पांच एसटी उमीदवारों, दो जनरल और एक ओबीसी उमीदवार को मौका दिया है. बीजेपी की ओर मवाली विधानसभा सीट पर उमीदार उतारने में सबसे ज्यादा देरी की गई.


पार्टी ने यहां से ब्राम्हण चेहरे को उतारा है. उदयपुर जिले की दो सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है. ये सीटें उदयपुर शहर और मावली हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो उसने भी यहां की  आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अब सभी प्रत्याशी प्रचार में जुटेंगे.


RLP Candidate List: RLP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दो लिस्ट, राजस्थान के रण में अब तक उतारे 73 प्रत्याशी