Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हड़ौती (Hadoti) में 21 नवंबर को विजय संकल्प सभा होगी. पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके लिए बीजेपी (BJP) के अधिकारियों का हड़ौती में आना शुरू हो गया है. वहीं पीएम की सभा को लेकर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच (Mukesh Dadheech) ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस विजय संकल्प सभा को लेकर आम जन में भारी उत्साह है और हाड़ौती की जनशक्ति प्रधानमंत्री की झोली में यहां की सभी 17 विधानसभा सीटें डालनें के लिए संकल्पबद्ध है.


मुकेश दाधीच नें कहा पीएम मोदी 21 नवंबर को बारां जिले के अंता में सुबह 10 बजे अनाज मंडी में झालावाड़ संसदीय क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों को और कोटा में सुबह 11.30  बजे दशहरा मैदान में यहां की संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं और हिंडोली के साथ नौ विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों के लिए विजय संकल्प सभाएं संबोधित करेंगे. दाधीच नें कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता गत दो तीन दिन से पीले चावल बांट रहे हैं और पार्टी के संकल्प पत्र के साथ घर घर पहुंच रहे हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला है. 


दाधीच ने शांति धारीवाल को घेरा
प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने कहा "कांग्रेस विधायक और मंत्री शांति धारीवाल को बीजेपी ने थोड़ी कहा था कि आप विधानसभा में शर्मिंदा करने वाले शब्द बोलो. धारीवाल जो बोले उससे कोटा उत्तर में महिलाओं में भारी आक्रोश है. धारीवाल के शब्दों से पूरा राजस्थान शर्मिंदा हुआ है. उन्हें इसका परिणाम पराजय के रूप में मिलने वाला है. मुकेश दाधीच ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की ही राजनीति करती है. यह उनकी सोची समझी राजनीति का हिस्सा होता है. अल्पसंख्यक वोट बैंक को डरा कर अपना हित साधना कांग्रेस का वर्षों से चल रहा खेल है."


दाधीच ने कहा कि बीजेपी ने थोड़ी ही कहा था की पीएफआई की रैली पुलिस संरक्षण में कोटा में करवाओ. यह तो कांग्रेस सरकार का ही निर्णय था. उदयपुर में कन्हैया कुमार टेलर की सांप्रदायिक हत्या कांग्रेस के राज में ही हुई है. जवाबदेही कांग्रेस की ही है. करौली में सांप्रदायिक दंगे कांग्रेस के राज में ही हुए हैं. झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की मॉब लॉन्चिंग कांग्रेस राज्य में ही हुई है.  जयपुर में सामान्य हत्या पर 50 लाख रुपये का मुआवजा देकर सांप्रदायिक भेदभाव दिखाने का काम कांग्रेस ने ही किया है.  


सांप्रदायिक भेदभाव कांग्रेस की खुद की आदत- मुकेश दाधीच
उन्होंने कहा "तुष्टिकरण और सांप्रदायिक भेदभाव कांग्रेस की खुद की आदत है. वह अल्पसंख्यकों को डरा कर रखती है. इसी तरह वो तमाम तरह के काम करती रहती है. उन्होंने दावा किया राजस्थान का अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस के खेल को समझ चुका है और वो इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विरुद्ध मतदान करके उसे उसके षड्यंत्र का जवाब देगा. दाधीच ने कहा आगे कहा मुख्यमंत्री गहलोत गलत बयानबाजी कर रहे हैं कि बीजेपी उनकी योजनाएं बंद कर देगी. "


दाधीच ने कहा कि सही तथ्य यह है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट तौर से कई सभाओं में कहा है कि गहलोत सरकार की सभी कल्याणकारी और राहत प्रदान करने वाली योजनाएं चालू रहेंगी. उनकी समीक्षा करके उनको सुधार कर उन्हें अधिक जन कल्याणकारी बनाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा गहलोत कन्फ्यूज मुख्यमंत्री हैं. वे कन्फुजन के द्वारा ही वोट झटकना चाहते हैं, जो संभव नहीं है. राजस्थान की जनता में उनकी पोल खुल चुकी है. 


Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव में अब तक 644 करोड़ की हुई जब्ती, जयपुर से 106 करोड़ किए सीज