Rajasthan Election 2023: आज कोटा में प्रधानमंत्री मोदी भरेंगे हुंकार, ताबड़तोड़ सभाओं से नरम पड़ रहे बागियों के तेवर
Rajasthan Election 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा के दशहरा मैदान में करीब 1 बजकर 20 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम अंता में सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे.
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार (21 नवंबर) को कोटा (Kota) संभाग में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम की पहली जनसभा बारां (Baran) के अंता (Anta) विधानसभा क्षेत्र में होगी. वहीं उनकी दूसरी सभा कोटा शहर में होगी. बारां में आयोजित सभा में पीएम मोदी बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे. कोटा शहर में हो रही सभा में कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र की सीटों को साधने का प्रयास किया जाएगा. पीएम मोदी की सभा से पहले ही बागियों के तेवर भी नरम पड़ते नजर आ रहे हैं.
लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के बागी पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने सोमवार रात लोकसभा स्पीकर के ऑफिस पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद माना जा रहा है कि राजावत के तेवर नरम पड़ गए हैं. वहीं दूसरी ओर बूंदी से बीजेपी के बागी रुपेश शर्मा को भी मनाने का जतन तेज कर दिया गया है. पीएम की सभा से पहले बीजेपी के लिए कुछ अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभा को हड़ौती की सभी 17 विधानसभाओं पर जीत के नजरिए से देखा जा रहा है. कुछ जगह जहां कांटे की टक्कर है, वहां यह सभा परिवर्तन लाएगी, ऐसा माना जा रहा है. कोटा में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद है.
कोटा के दशहरा मैदान में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा
पीएम नरेंद्र मोदी कोटा के दशहरा मैदान में करीब 1:20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम अंता में सुबह जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर पुलिस महकमे ने बड़ी तैयारी की है. पीएम की जनसभा को देखते हुए एक आईजी तीन डीआईजी, तीन एसपी, 30 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. यही नहीं 1900 के करीब पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी. सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं, जो सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. किसी भी स्तर पर चूक नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. कोटा में मंगलवार को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. पीएम के रूट के बिजली के तारों को ऊंचा कर दिया गया है.