Rajasthan Election 2023: 'राजस्थान में BJP प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है', प्रह्लाद जोशी ने किया ये दावा
Rajasthan Election 2023: प्रह्लाद जोशी जोधपुर के लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित BJP की समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए कहा कि BJP प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में जीत रही है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में बीजेपी की अहम बैठक हुई. दिल्ली से आए कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी की समन्वय समिति की बैठक बुधवार (18 अक्टूबर) को जोधपुर के इंडस्ट्री एरिया में स्थित लघु उद्योग भारती भवन में यह बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में चुनिंदा बीजेपी के जिला अध्यक्षों के साथ ही संभाग के बीजेपी जिलाध्यक्ष व संघ से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी की समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी जोधपुर पहुंचे थे.
'बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में जीत रही है'
जोधपुर के लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित बीजेपी की समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए. इससे पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए. प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में जीत रही है. इसी के साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच जाकर लगातार बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इंतजार था कि चुनाव कब हो वैसे अब चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है.
'जल्द आ जाएगी बीजेपी की दूसरी सूची'
राजस्थान प्रदेश प्रह्लाद जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार का अंत करने के लिए जनता तैयार है, उन्होंने कहा कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी. बीजेपी की दूसरी सूची आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की पहली सूची तो आ जाए. बीजेपी की दूसरी सूची जल्द आ जाएगी.
'बैठकों का दौर भी जारी रहेगा'
समन्वय बैठक के बाद राजस्थान प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बताया कि चुनावी दौर चल रहा है. इस दौरान बैठकों का दौर भी जारी रहेगा. टिकट को लेकर हो रहे विरोध के सवाल पर बोले कहा कि यह एक प्रक्रिया है. टिकट किसी एक को मिलता है हम सभी को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बड़ी बात यह है कि बीजेपी की सरकार आ रही है. इसके चलते रस ज्यादा है. हम उन सब को समझाएं. बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान बीजेपी में मौजूदा विधायकों का कटेगा पत्ता?, राजेंद्र राठौड़ ने दिया ये जवाब