Pratap Singh Khachariyawas Target BJP: राजस्थान (Rajasthan) सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) के अजमेर (Ajmer) दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर पीएम से सवाल भी किया है.


उन्होंने कहा कि नौ साल पहले बीजेपी ने कहा था महंगाई का खात्मा होगा. बीजेपी अब महंगाई की बात नहीं कर रही. बीजेपी झूठ बोल रही है. आम लोग रोटी और रोजगार के लिए लोग परेशान हैं. बीजेपी ने नोट बंदी करके परेशानी खड़ी की. 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद अब बीजेपी ने 2000 का नोट बंद कर दिया. इससे 50 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? 


प्रताप सिंह खाचरियावास का बीजेपी पर हमला
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा "बीजेपी सरकार ने जितना पैसा नोट छापने में खर्च किया है. उस पैसे से देश की पूरी आबादी को एक साल तक फ्री में गेहूं मिल सकता था. असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार नोट बंदी में लगी है. कर्नाटक में चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने 2000 के नोटबंदी कर दी. कर्नाटक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे घूम रहे थे. तभी बजरंगबली आए और उन्होंने राहुल गांधी के हाथों में संजीवनी दे दी."


'बीजेपी का सफाया हो गया'
उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया हो गया और जनता ने कांग्रेस को जीत दिला दी. पीएम अजमेर आ रहे हैं. वहीं से उन्होंने राजस्थान के लोगों को 13 जिलों में पानी देने लिए ईआरसीपी की घोषणा की थी. अब तो उन्हें घोषणा कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव में नया मुद्दा लेकर आती है. बीजेपी के आदर्श गांव कहा हैं ? सांसदों ने जिन गांवों को गोंद लिया था. क्या वो गांव आदर्श हो पाए ? आखिर इसका जवाब कौन देगा. बता दें प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईआरसीपी के मुद्दे को एक बार फिर से हवा दे दी है. इसे मुद्दे को लेकर पहले से कांग्रेस हमलावर है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी हलचल तेज, 18 जून को इस शहर में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान