(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: 'जिसने कभी मंदिर में फूल नहीं चढ़ाए वो लिफाफों की बात...,' प्रियंका गांधी पर प्रहलाद पटेल का तंज
Rajasthan Elections 2023: प्रियंका गांधी के कटाक्ष के जवाब में प्रह्लाद सिंह पटेल ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी किसी के दरवाजे पर फूल नहीं चढ़ाए वो लिफाफे गिनते हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में अब कुछ दिन बाकी रह गई है. अगले महीने के 25 तारीख को प्रदेश में मतदान होने हैं. इसको लेकर के बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी तैयारी में जुटी है और लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिल सिलसिला जारी है. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही कई आरोप भी लगाए हैं. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी पलटवार किया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार (25 अक्टूबर ) को राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक चुनावी रैली के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति और धर्म में हेरफेर की आलोचना की. उन्होंने तर्क दिया कि मुख्य रूप से धर्म पर ध्यान केंद्रित करके, बीजेपी जवाबदेही से बचती है, क्योंकि उन्हें एहसास होता है कि ध्रुवीकरण लोगों के कल्याण के लिए काम करने की आवश्यकता के बिना वोट सुरक्षित कर सकता है. गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी कटाक्ष किया और उस पर स्पष्ट दृष्टिकोण की कमी और रोजगार के अवसर पैदा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.
#WATCH जबलपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "जिसने कभी मंदिर में फूल नहीं चढ़ाएं वो लिफाफों की बात कर रही हैं... 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है, उनसे पूछो लिफाफा खाली है या भरा हुआ है?... जिन्होंने कभी… pic.twitter.com/O0E0WxpRa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
क्या कहा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जिसने कभी मंदिर में फूल नहीं चढ़ाया वह लिफाफे की बात कर रहे हैं, पिछले 3 सालों से देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. हमसे पूछो कि लिफाफा खाली है या भड़ा, जिसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा सीधे उनके खाते में जाता है, उस किसान से पूछिए, जिनके खाते में सम्मान निधि योजना के तहत 2000 सीधे उनके खाते में जाते हैं उनसे पूछिए लिफाफा खाली है या भड़ा. आयुष्मान कार्ड को लेकर उन्होंने करके यह कांग्रेस कभी समझ में नहीं आएगा, जिन्होंने कभी किसी के दरवाजे पर फूल नहीं चढ़ाए वो लिफाफे गिनते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना है, यह जनता जानती है.
#WATCH | Rajasthan: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "PM Modi's 'Lifafa' is empty. He had talked about reservation for women but it would be implemented after 10 years. They said reservation for women but it will be implemented after 10 years. They are not… pic.twitter.com/Uckgo9HY6w
— ANI (@ANI) October 25, 2023
क्या था प्रियंका गांधी का बयान
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ कुछ खास कारोबारियों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, "आज की सरकार (केंद्र सरकार) केवल दो व्यवसायियों को बढ़ावा दे रही है. हवाई अड्डे, बंदरगाह और पीएसयू उन्हें प्रदान किए जा रहे हैं...वे कोई रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं. उनके पास कोई विजन, रोडमैप नहीं है." उन्होंने महिला आरक्षण से निपटने के सरकार के तरीके की भी आलोचना की और इसे कब लागू किया जाएगा, इस पर अनिश्चितता व्यक्त की. उन्होंने महिला आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा, 'पीएम मोदी का लिफाफा खाली है. उन्होंने महिला आरक्षण की बात कही थी लेकिन इसे 10 साल बाद ही लागू किया जाएगा.'