Priyanka Gandhi in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह बिगुल बज चुका है. बड़े-बड़े नेता राजस्थान में दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की नेत्री और गांधी परिवार की प्रमुख सदस्य प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को दौसा जिले के सिकराय में आने वाली हैं. जहां पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी. जिसमें एक लाख से अधिक लोगों की आने की बात कही जा रही है.


पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. कांग्रेस पार्टी की बूथ और जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी कसर शुरू हो गई है. दरअसल, प्रियंका गांधी यहां बहुत वर्षों के बाद आ रही है. इसके पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के साथ चलने वाले यात्रियों ने इसी स्थल पर विश्राम किया था. प्रियंका गांधी वहां से एक जनसभा को संबोधित करके बड़ा संदेश देने की तैयारी में हैं. 


भारत जोड़ो स्थल से कई बड़े संदेश 


पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस भले ही मुद्दा ईआरसीपी को बनाना चाह रही है लेकिन वो इस मुद्दे को अपने बड़े नेताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की तैयारी में है. अब प्रियंका गाँधी का यह कार्यक्रम सिकराय के कांदोली में कराया जा रहा है. यहां पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. यहीं पर विश्राम भी किये थे. इसलिए इस स्थल को चुना गया है. यहां पर अधिक लोगों के जुटने की जगह भी है.


13 जिलों का टारगेट पार्टी लेकर चल रही है. मगर, प्रियंका के माध्यम से पूर्वी राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थकों को बड़ा सन्देश दिया जा सकता है. पार्टी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे. वहीँ दौसा के कांग्रेस अध्यक्ष रामजी लाल जी कहना है कि प्रियंका गाँधी की इस सभा से बड़ा संदेश जायेगा. 


टोंक के बाद दौसा 


पिछले दिनों प्रियंका गाँधी ने टोंक में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया था. टोंक से सचिन पायलट विधायक हैं. अब दौसा से दूसरी बड़ी जनसभा को सम्बोधित करने जा रही हैं. दौसा से सचिन पायलट सांसद रहे हैं. पायलट की पकड़ पूर्वी राजस्थान में ज्यादा मजबूत है. इसलिए यहां उन क्षेत्रों में पार्टी ने प्रियंका को लगा दिया है. अभी कई दौरे पूर्वी राजस्थान में प्रियंका गाँधी के होने हैं. टोंक और दौसा के बाद अजमेर और भीलवाड़ा में पार्टी प्रियंका गाँधी के धुंआधार दौरा कराना चाह रही है. दौसा में सुबह 11 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक जनसभा चलेगी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे का जिक्र करते हुए CM गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- 'राजस्थान की जनता से...'