Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के सलाहकार विधायक दानिश अबरार का भारी विरोध, लगे 'पायलट के गद्दारों को...' के नारे
Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस विधायक दानिश अबरार अपने क्षेत्र में गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनका जमकर विरोध हुआ.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का रण सजने लगा है. इसी के साथ ही राजनीतिक दलों में गुटबाजी और कलह भी खुलकर सामने आ रही है. राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत व सचिन पायलट की सुलह हो चुकी है. लेकिन पायलट समर्थकों में अभी भी भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. सवाई माधोपुर विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार को एक कार्यक्रम में पायलट समर्थकों के जोरदार विरोध का सामना पड़ा. पायलट समर्थकों ने 'पायलट के गद्दारों को गोली मारो सालों को' व 'दानिश अबरार मुर्दाबाद' जैसे कई नारे लगाए, जिससे माहौल बिगड़ गया. बाद में गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोगों ने मामले को शांत करवाया. इस विरोध की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अब कांग्रेस के विधायकों को गांव में घुसना भी मुश्किल हो रहा है जनता धक्के मार कर निकाल रही है. बता दें कि कांग्रेस विधायक दानिश अबरार गुरुवार को अपने क्षेत्र में गुर्जर समाज के भगवान देवनारायण मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनका जमकर विरोध हुआ. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद में प्रदेश कांग्रेस भी दो खेमो में बंट गई थी.
विधायक से नाराज है गुर्जर समाज
विधायक दानिश अबरार सीएम गहलोत के खेमे में होने के कारण पायलट समर्थक उनसे नाराज हैं. इसी कारण उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस विधायक दानिश अबरार को गुर्जर समाज के देवनारायण मंदिर के वार्षिक उत्सव समारोह में गुर्जर समाज ने बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था. जैसे ही प्रोग्राम में विधायक दानिश अबरार पहुंचे. सचिन पायलट के समर्थको ने हंगामा कर दिया. 'पायलट जिंदाबाद के साथ दानिश अबरार मुर्दाबाद' व 'पायलट के गद्दारों को गोली मारो' के नारे लगाए जाने लगे अपने खिलाफ नारेबाजी के बीच मंच पर पहुंचे. इसके बाद भी पायलट समर्थक शांत नहीं हुई.
गहलोत-पायलट विवाद के कारण दो भागों में बंट गई थी कांग्रेस
गुर्जर समाज के युवाओं के विरोध के कारण एक बार तो माहौल बिगड़ गया समाज के वरिष्ठ लोगों ने युवाओं को समझाया भगवान देवनारायण की कसम देकर उन्हें शांत करवाया. विधायक थोड़ी देर प्रोग्राम में रुक कर जाने लगे तो पायलेट समर्थकों ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत व विधायक सचिन पायलट दोनों के बीच चल रहा आपसी विवाद राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में रहा है. इस विवाद के चलते प्रदेश कांग्रेस पार्टी भी दो भागों में बंट गई थी. सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार सीएम अशोक गहलोत के खेमे में थे. इससे गुर्जर समाज के पायलट समर्थकों में विधायक को लेकर नाराजगी है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 युवक, तीन को किया गया रेस्क्यू तीन की तलाश जारी