Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों शीर्ष पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता से मिल कर रहे हैं और जनता को संबोधित कर रहे हैं.  विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी (19 नवंबर) को राजस्थान पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 


दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के दौला पहुंचे हैं. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर वार किया. राहुल गांधी ने कहा, "आज पीएम मोदी कह रहे हैं कि भारत में कई जाती नहीं है केवल गरीब हैं. लड़ाने के समय एकदम ओबीसी , दलित सब पैदा हो जाते हैं. ये उनकी विचारधारा है. इसलिए मैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक चला हूं." दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश में केवल गरीबी जाती है. देश से जातिवाद खत्म हो गया है, लेकिन चुनाव लड़ाने के समय सभी जाती के लोग पैदा हो जाते हैं.


राहुल गांधी ने किया वार रूम का दौरा


बता दें कि राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान पहुंचे हैं. वहां उन्होंने  विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लिया है. राहुल गांधी रविवार (19 नवंबर) को राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस के वार रूप भी पहुंचे. इस दौरान वह अपने कार्यकर्ताओं से मिले और चुनाव की तैयारियों के बारे में फीडबैक लिया. इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे. सह प्रभारी अमृत धवन ने बताया कि राहुल गांधी ने वार रूम में मौजूद टीम का हौसला बढ़ाया. 


चुनावी तैयारियों का लिया जायजा


अमृत धवन ने कहा, "राहुल गांधी वार रूम का दौरा किया और टीम का उत्साह बढ़ाया. वे करीब आधे घंटे तक वार रूम में रुके. पार्टी ने राज्य में चुनावी गतिविधियों के संचालक के लिए यहां अस्पताल रोड पर वार रूम बनाया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है." बता दें कि 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. साथ ही नेता जनता से संपर्क कर रहे हैं. प्रमुख नेता पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राजस्थान पहुंचे और जनता से मिले और प्रदेश के कांग्रेस वार रूम भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा भी लिया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं...' पीएम मोदी ने क्यों कह दी ये बात