Rajasthan BSP Candidates List: राजस्थान में बसपा ने आज अपने दस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अजमेर, भरतपुर, बूंदी समेत कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आइए देखते हैं बसपा ने किन-किन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को अजमेर, भरतपुर, कांमा, महुवा, टोडाभीम, सपोटरा, गंगापुर, नीमकाथाना, हिंडोन और बांदीकुई से चुनावी मैदान में उतारा है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ही 9 अक्टूबर को ही तेलंगाना और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, उन्होंने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई थी. वहीं राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ कर दिया है. उन्होंने मंगलवार (17 अक्टूबर) को कहा, ''इसको लेकर केंद्रीय कोआर्डिनेटर राम जी गौतम से चर्चा की जा रही है.''
जीत को लेकर बसपा का ये है प्लान
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची को लेकर राजस्थान बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने हाल ही में कहा, ''प्रदेश की कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है. जिसमें नगर सीट, करौली और नदबई समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जा चुका है.'' उन्होंने कहा कि ''बहुजन समाज पार्टी एक विशेष लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. बीएसपी के इतने विधायक जीत कर आएं कि प्रदेश में किसी दल को स्पष्ट बहुमत न मिले और फिर सत्ता की चाभी बीएसपी के हाथ में रहे, जिससे हमें प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिले."
ये भी पढ़ें