Rajasthan Election 2023: राजस्थान में CM फेस पर पीएम मोदी के बयान का क्या है अर्थ? कमल है मुख्यमंत्री का चेहरा
Rajasthan Election 2023: आगामी चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान ने आह्वान कर दिया है- राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार को लाएंगे.'
PM Modi on Rajasthan CM Face: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी (BJP) राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी. मोदी ने 'कमल' के निशान को ही पार्टी की उम्मीद व उम्मीदवार बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. मोदी की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई है, जब पार्टी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सहित तमाम नेताओं को एकसाथ लाने में जुटी है. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा, 'इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है और वो चेहरा है कमल. इस कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है और हम इस कमल के नेतृत्व में, कमल के निशान से राजस्थान का भाग्य भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे.' उन्होंने कहा, 'हमारी उम्मीद कमल है, हमारा उम्मीदवार कमल है. हम कमल खिलाएंगे, बीजेपी को जिताएंगे. इसी लक्ष्य के साथ हम सबको एकजुटता के साथ आगे निकलना है.'
सीपी जोशी के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे. मोदी ने अपने संबोधन में किसी नेता का नाम नहीं लिया. हालांकि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी के बारे में कहा कि वह मेवाड़ के, राजस्थान के विकास से जुड़े हर मुद्दे को दिल्ली में जोर-शोर से उठाते हैं.
सांवलिया सेठ मंदिर में पीएम ने की पूजा
आगामी चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान ने आह्वान कर दिया है- राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार को लाएंगे.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा से पहले सांवलिया सेठ मंदिर गए और पूजा अर्चना की. वह सभा में खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, जहां लोगों ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'डर गए हैं सचिन पायलट, अब दम नहीं रहा', चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल का बड़ा हमला