Rajasthan Assembly Election 2023: चुनावी रंगत कोटा संभाग में भी जमने लगी हैं. चौराहे, चाय की दुकान, पान की दुकान और शहर के प्रमुख जगहों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा की पहली लिस्ट आ गई और कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. चुनाव से हर वर्ग और क्षेत्र जुड़ा रहता है. ऐसे में किसान भी इस बार मतदान में अपनी समस्या और व्यथा को व्यक्त करेगा. कोटा में कई किसानों से एबीपी न्यूज ने बात की तो किसी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को उखाड़ फैंकने का आव्हान किया तो किसी ने कांग्रेस सरकार को किसान हितैषी बताया. बूंदी रोड स्थित बडगांव के किसानों में कई किसान ऐसे थे जिन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.
बिजली ने किया परेशान
किसान बलविंदर सिंह व मोडूलाल ने बताया कि पांच साल तक किसान परेशान रहा. बिजली भले ही फ्री करने की बात कांग्रेस ने की हो लेकिन चुनावी समय में किए जाने से किसानों कोई लाभ नहीं मिला. समय पर गांव में बिजली आती नहीं है और ट्रांसफार्मर की समस्या सालों से बनी रही जिस कारण उनके ही मंत्री अशोक चांदना तक को धरना देना पड़ा. वहीं किसान राम लाल का कहना है कि चावल पर निर्यात बंद कर दिया जिस कारण भाव नीचे गिरते चले गए. अकाल जैसी स्थिति में सरकार ने समय पर पानी नहीं दिया जिस कारण फसलें बर्बाद हो गई. वहीं किसानों को डीएपी की साथ अटेचमेंट दिया गया जिस कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
एमएसपी पर लहसुन नहीं खरीदा
किसान हेमराज व महावीर का कहना है कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों का लहसुन एमएसपी पर नहीं खरीदा ना ही किसानों की कोई मदद की. उन्होंने कहा कि लगातार फसलों के दाम गिरते चले गए. 4 हजार रुपए क्विंटल का चावल 3 हजार पर आ गया. अकाल और ओलावृष्टि में किसानों को मुआवजा नहीं मिला. किसानों का कर्ज माफ हुआ वहीं दूसरी और कुछ किसान कांग्रेस के पक्ष में भी दिखाई दिए. एक किसान ने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार 2 हजार यूनिट बिजली फ्री दी जो आज तक किसी सरकार ने नहीं की. कर्ज भी काफी किसानों का माफ हुआ है. किसानों की पानी की समस्या का समाधान भी समय पर किया गया. कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं वह दूसरे प्रदेशों में कहीं नहीं है. बांध बनाए जा रहे हैं तालाबों का जीर्णोद्धार हो रहा है साथ ही अच्छा बीज और आधुनिक तकनीक का समावेश भी हो रहा है. किसानों को बागवानी में भी उन्नत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुलदीप जघीना हत्याकांड का आरोपी, तीन महीने से था फरार