FIR on Udaipurwati MLA Rajendra Gudha: शिवसेना नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री रहे उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों राजेंद्र सिंह गुढ़ा और उनके समर्थकों पर राजकीय विद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में हाथापाई का आरोप लगा है. जिसके बाद उन पर और उनके एक दर्जन से अधिक समर्थकों पर एससी एसटी एक्ट सहित मारपीट करने की अन्य धाराओं के तहत उदयपुरवाटी में मामला दर्ज कराया गया है. राजेंद्र गुढ़ा ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 


इस मामले पर राजेंद्र गुढ़ा ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, ''विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है. मुझे लगा रहा था कि सीएम गहलोत थक गए हैं, लेकिन वह थके नहीं है बल्कि उन्होंने एक और कोशिश की है. मुझ पर एक और मुकदमा दर्ज करवाया है.'' उन्होंने दावा किया कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने उनकी बड़ी भूमिका रही है. प्रदेश सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, ''अशोक गहलोत अकेले ही मुख्यमंत्री नहीं बने हैं, उनको दो बार सीएम बनाने में और उनकी सरकार गिरने से बचाने में मैंने हमेशा अगली पंक्ति रहकर अपनी भूमिका निभाई.'' 


राजेंद्र गुढ़ा ने क्या कहा?
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, 'पुलिस कह रही है कि प्रदेश सरकार की सलाह के बाद ये मामला दर्ज किया गया है, इससे साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामला दर्ज करवाया है.' दरअसल, बीते शुक्रवार (29 सितंबर) को विधायक राजेंद्र गुढ़ा अपने समर्थकों के साथ उदयपुरवाटी स्थित एक सरकारी कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम कांग्रेस समर्थन कुछ लोगों ने सीएम अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद राजेंद्र गुढ़ा समर्थकों और गहलोत समर्थकों में कहासुनी शुरू हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने बीच-बचाव कर शांत करवाया.


पीड़ित ने राजेंद्र गुढ़ा पर लगाये ये आरोप
एनडीवी में छपी खबर के मुताबिक, दर्ज एफआईआर में पीड़ित अशोक राठी ने पुलिस को बताया कि कॉलेज उद्घाटन समारोह में नारे लगा रहे थे. इसी दौरान राजेंद्र गुढ़ा और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित के मुताबिक, जब वह कॉलेज गेट पर खड़ा था, उस समय भी गुढ़ा और उनके एक समर्थ ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द कहे और उनके साथ मारपीट की. मामले में अशोक राठी ने आरोपी विधायक और उनके समर्थकों पर चोरी के भी आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र गुढ़ा पर मामले की स्वीकृति के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भेजा था. जिस पर मंजूरी मिलने के बाद उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के खिलाफ गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट देने की तैयारी में BJP? इस बात से मिल रहे संकेत