Rajasthan Election 2023: 'जो अपने साथियों को साथ नहीं रख सके वो...', पायलट का नाम लेकर राजेंद्र राठौड़ का CM गहलोत पर तंज
Rajasthan Elections 2023: राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होगी, बल्कि सरकार डिलीट होगी.
![Rajasthan Election 2023: 'जो अपने साथियों को साथ नहीं रख सके वो...', पायलट का नाम लेकर राजेंद्र राठौड़ का CM गहलोत पर तंज Rajasthan Assembly Election 2023 Rajendra Rathore targets Ashok Gehlot over Sachin Pilot BJP Congress ann Rajasthan Election 2023: 'जो अपने साथियों को साथ नहीं रख सके वो...', पायलट का नाम लेकर राजेंद्र राठौड़ का CM गहलोत पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/9ebafdbd37cd6c138f0aff32e5c28bd41688489588567304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ रविवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का जोरदार स्वागत किया. साथ ही कई नेताओं ने मुलाकात की. वहीं एबीपी लाइव ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ से खास बातचीत की. सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस की अब तक की सबसे ज्यादा शर्मनाक हार होगी. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी.
बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार की अधोगति हम देख रहे हैं. हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. सब कुछ तैयार है. सरकार को औंधे मुंह गिरना तय है. भ्रष्टाचार में सरकार अखंड डूबी हुई है. सरकार का अंतर्द्वंद सरकार के जन्म से शुरू हुआ था. जो आज भी जारी है. सरकार के मंत्री ही सरकार को ललकार रहे हैं. इसलिए इस भ्रष्टाचारी सरकार का जाना तय है."
उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. हमारे मंडल से लेकर शक्ति केंद्र व पन्ना प्रमुख सभी तैयार है. आप देख लीजिए 9 वर्षों में जिस प्रकार पीएम मोदी के अगुवाई में आम आदमी के जीवन में परिवर्तन आया है. जनता सब देख रही है. अब कांग्रेस की सरकार की राजस्थान से विदाई तय है."
'गहलोत सरकार रिपीट नही डिलीट होगी'
बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होगी, बल्कि सरकार डिलीट होगी. वो भी ऐसी डिलीट होगी. सरकार कभी दिखाई नहीं देगी. राजस्थान में कांग्रेस की अब तक की सबसे शर्मनाक हार होगी. वैसे तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से रोका किसने था. हसीन सपने देख रहे हैं तो देखने दो मैदान में जब लड़ेंगे तब पता चल जाएगा. बीजेपी ने अपनी लड़ाई प्रारंभ कर दी है. सड़कों पर सरकार को ललकारेंगे. अगस्त में सरकार को राजधानी में घेरेंगे."
राठौड़ ने कहा कि पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आए थे. उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह आए थे. निश्चित तौर पर जो वातावरण बना हुआ है. इस सरकार का जाना तय है. सरकार अपने कर्मों से ही जा रही है.
'सीएम गहलोत अपने सहयोगी को साथ नहीं रख पाए'
सीएम अशोक गहलोत 2 महीने पहले उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे. इस सवाल पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2 महीने पहले टिकट देने का दावा काल्पनिक बातें हैं. जो सीएम अपने ही सहयोगी उप मुख्यमंत्री को साथ नहीं रख पाए. यह निर्णय नहीं कर पाए कि उनकी विदाई करेंगे या उनको साथ रखेंगे. वो 2 महीने पहले किस प्रकार टिकट देंगे. और दे देंगे तो हम आपसे बात कर लेंगे सिर्फ और सिर्फ काल्पनिक बातें हैं.
'बीजेपी की सरकार बनेगी तभी ERCP लागू होगी'
गजेंद्र सिंह शेखावत के दावे का वायरल वीडियो के सवाल पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह तो लोग शब्दों को तोर मरोड़ कर उपयोग कर रहे हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत एक ही बात की कहनी थी कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो ERCP तभी लागू होगा. राठौड़ बोले में तो उनको धन्यवाद देना चाहूंगा. केंद्र सरकार 46000 करोड ERCP के लिए देना चाहती है. लेकिन राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. उसमें और कोई बेवजह की बात नहीं है.
'छोटी मोटी बातें होती रहती हैं'
बालेसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंच पर मौजूद रहते हुए बीजेपी के नेताओं के बीच माइक की छीना झपटी के मामले में कहा कि किसी भी बड़ी सभा के दौरान मुख्य अतिथि को हम बोलने का मौका जल्द देना चाहते हैं. इस दौरान छोटी मोटी बात हो जाती है. यह सामान्य सी बातें हैं. इसमें कुछ भी विशेष नजर नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)