Rajendra Rathore Targets Congress: राजस्थान में बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'बीजेपी एक कैडर आधारित पार्टी है. इस पार्टी में कार्यकर्ता खुद को एक मिशन से जोड़ता है. आपने आज देखा होगा कि बीजेपी के 124 उम्मीदवार इस लोकतांत्रिक लड़ाई में हिस्सा ले रहे हैं इस लेतिन अभी तक कांग्रेस ने तीन दर्जन उम्मीदवार भी नहीं उतारे. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चुनाव के तीन दिन पहले ही कांग्रेस में उथल-पुथल मच जाएगी, क्योंकि जब नाव में छेद होता है तो समझदार लोग नाव से बाहर निकलने लगते हैं. आपने कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं को इस नाव से उतरते देखा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे कई कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी डूबती नाव से बाहर निकलेंगे.'
'अगस्त में उम्मीदवार उतारने वाले थे अशोक गहलोत'
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने कहा था कि अगस्त में ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार देगी. मैं दावा करता हूं कि नामांकन के आखिरी तीन तक भी कांग्रेस आपाथापी में रहेगी और प्रत्याशी नहीं उतार पाएगी. क्योंकि जब जहाज में सुराख होता है तो समझदार आदमी कूदकर किनारा करता है. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को 'सपनों के सौदागर' वाली सरकार दी.
राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर होने का दावा
वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का कहना है, 'कांग्रेस पिछड़ रही है. उनकी पहली सूची तब आई जब हमने 2 सूचियां जारी कर दीं. कांग्रेस में बड़ा आंतरिक विवाद है. अगले 20-25 वर्षों के लिए कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में नहीं आ पाएगी. राजस्थान में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलेगी. राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और स्पीकर सीपी जोशी समेत कांग्रेस के मंत्री चुनाव हारेंगे.'
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: लोकेश शर्मा को नहीं पता था सचिन पायलट का घर? एड्रेस पूछते हुए पहुंचे