Rajasthan Election 2023: एक के बाद एक राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) आ रहे हैं और इसके बाद लोकसभा (Lok Sabha Election) के चुनाव आते हैं. इन चुनावों में सबसे बड़ी चुनौती मतदान प्रतिशत बढ़ाने की रहती है. काफी कोशिशों के बाद भी वोटिंग परसेंट कम ही रहता है. इसकी एक सबसे बड़ी वजह है कि कई लोग नौकरी के चक्कर मे अन्य शहरों में रहते हैं, जो चुनाव के समय वोट करने घर नहीं आ पाते. अब यह समस्या चुनाव आयोग दूर करने जा रहा है.


हर व्यक्ति को 'मतदान का अधिकार' के तहत एक सुविधा मिलने जा रही है, जिसमें आप किसी भी शहर में रहिए, फिर भी अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट कर पाएंगे. 


जनवरी में राज्यों के दलों की होगी बैठक
चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि जो शुरुआत की जा रही है. उसके प्रदर्शन के लिए 8 राष्ट्रीय और 57 राज्यीय दलों को 16 जनवरी को आयोग ने आमंत्रित किया है. वहां आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे. आयोग ने अपेक्षित विधिक परिवर्तनों, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में परिवर्तनों और घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मतदान की पद्धति/आरवीएम/प्रौद्योगिकी, यदि कोई हो, सहित विभिन्न संबंधित मामलों पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से 31 जनवरी तक लिखित मंतव्य देने का भी अनुरोध किया है. विभिन्न हितधारकों से प्राप्त फीडबेक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर आयोग रिमोट मतदान पद्धति को क्रियान्वित करने की प्रक्रिया को उपयुक्त तरीके से आगे ले जाएगा. 


एक पोलिंग बूथ पर 73 विधानसभा क्षेत्र
जिस नए सिस्टम की शुरुआत की जा रही है, उसका नाम है 'रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' (REVM) है. आयोग सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यम के सहयोग से घरेलू प्रवासी मतदाताओं की भागीदारी को संभव करने के लिए यह पहल कर रहा है. इसमें उनके रिमोट लोकेशन अर्थात शिक्षा / रोजगार आदि के प्रयोजन से उनके मौजूदा निवास स्थान से, उनके गृह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक बहु-निर्वाचन क्षेत्र रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) को प्रायोगिक तौर पर शुरू करने के लिए तैयार है.


ईवीएम का यह संशोधित रूप एक एकल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान करा सकता है. यानी मतदाता एक पोलिंग बूथ पर 72 विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Goodbye 2022: साल 2022 की वो घटनाएं, जिनके चलते सुर्खियों में रहा राजस्थान का भरतपुर