Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश में कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए टिकट "तेरा मेरा" (व्यक्तिगत वफादारी) के बजाय योग्यता के आधार पर दिए जाएंगे.
ये होगा टिकट बंटवारे का आधार
सचिन पायलट ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से कहा, "इस बार टिकट बंटवारा पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगा. यह योग्यता के आधार पर होना चाहिए. टिकट उन लोगों के आधार पर वितरित किए जाएंगे जो जमीन पर मजबूत हैं और जिनकी जीतने की संभावना है. पार्टी जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी. टिकटों पर लगातार चर्चा चल रही है. हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं.''
'कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी संपत्ति'
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, "हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हमारे कार्यकर्ता हैं. मैं बार-बार कह रहा हूं कि अगर कार्यकर्ता हमारे साथ रहेंगे तो जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी." टिकट वितरण के मानदंड के सवाल पर पायलट ने कहा, "मानदंड यह है कि हमें उस विजेता को टिकट देना है, जो जीतने की क्षमता रखता हो, पार्टी उसे ही सिंबल देगी."
'अकेले लड़ेंगे चुनाव'
पायलट ने गठबंधन की जरूरत से इनकार करते हुए राजस्थान में गठबंधन की बजाय अकेले लड़ने की वकालत की. उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय स्तर पर भारत हमारा गठबंधन है. राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होना है. राजस्थान में बीजेपी की तुलना में कांग्रेस इतनी मजबूत है कि वह अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है."
'युवाओं को मिलेगा मौका'
युवाओं को मौका देने के सवाल पर पायलट ने कहा, "जब फाइनल लिस्ट आएगी तो आप देखेंगे कि पिछली बार सभी युवाओं को मौका दिया गया था. इस बार ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाएगा. जीतना सबसे बड़ा मानदंड होगा. हम युवाओं, सभी एससी, एसटी, ओबीसी और दलित लोगों को प्राथमिकता देंगे. हम जीतने की क्षमता को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसलिए गहन चर्चा हो रही है. इस परिप्रेक्ष्य में प्रतिक्रिया एकत्र की जा रही है." उन्होंने दावा किया कि हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर सरकार बनाएंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान में खत्म होगा संविदाकर्मियों का सिस्टम! गहलोत सरकार अब करने जा रही ये काम