Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचे. पीएम मोदी के दौरे के प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में लगातार बीजेपी के नेताओं के दौरे हो रहे हैं, लेकिन जो राजस्थान की जनता की मांग थी वह केंद्र सरकार पूरी नहीं कर रही है.


'हम फिर से सत्ता में करेंगे वापसी'
इसके अलावा टोंक विधायक सचिन पायलट ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा, यह दौरे इसलिए ही हो रहे हैं क्यूंकि बीजेपी को भी पता है की राजस्थान में कांग्रेस जीत रही है. बीजेपी की नीतियों से जनता का नुकसान हुआ है. राजस्थान में तीन बार के सरकार बदलने के ट्रेंड को कांग्रेस बदलने जा रही है और फिरसे हम सत्ता में आने जा रहे हैं.


चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे पीएम मोदी
बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ पहुंचे जहां, उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा "राजस्थान से कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. उन्होंने कहा दिल्ली में बैठे लोगों को भले भरोसा न हो लेकिन सीएम गहलोत को पता है और उन्हें भरोसा है कि वो जा रहे हैं. 


'राजस्थान के पास अतीत की विरासत'
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान की 'त्रिशक्तियों' का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के पास अतीत की विरासत है, वर्तमान का सामर्थ्य है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं. राजस्थान की यह त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बनाती है. साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान में हजारों नए रोजगार बनने का भी दावा किया. पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने बहनों की रसोई में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाने का अभियान भी तेज कर दिया है.


ये भी पढ़ें


PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी का राजस्थान मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- 'अशोक गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं'