Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. उसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से 41 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. इस लिस्ट में 6 सांसदों को रणनीति के तहत बीजेपी ने मैदान में उतारा है. लिस्ट आने के बाद लगातार सांसदों का विरोध शुरू हो गया है. सांचौर विधानसभा सीट से मौजूदा सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतर गया है. देवजी पटेल का नाम सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. विधायक  देवजी पटेल का उनके क्षेत्र में जोरदार विरोध हुआ. देवजी पटेल को काले झंडे दिखाए गए. विरोध में नारे भी लगाए गए. इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद देव जी पटेल को सांचौर में विरोध का सामना करना महंगा पड़ गया है. लोगो ने काफिले को रोककर काले झंडे दिखाकर सांचौर में प्रवेश वर्जित लिखी तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी की गई. इस दौरान सांसद देवजी पटेल अपनी गाड़ी में सवार थे. लोगों का विरोध देखकर कार के शीशे ऊपर कर लिए गये. सामने खड़े लोगों को कार के आगे खड़े लोगो को दूर हटाने का कुछ लोग प्रयास करते दिख रहे है. आक्रोशित लोगों ने काफिले ने पथराव कर दिया है. काफिला जैसे ही आगे बड़ा तो उत्तेजित लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया. जिससे काफिले की एक गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया.




बढ़ती चिंगारी थमने का नाम नहीं ले रही
सांसद देवजी पटेल को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से बीजेपी के अंदर यहां स्थानीय स्तर से पर विरोध सामने आने लगा है . देवजी पटेल को टिकट दिए जाने का दूसरा दावेदारों के समर्थकों द्वारा विरोध किया जा रहा है. सांसद देवजी पटेल भी शामिल हैं. जिनको विधानसभा चुनाव में उतर गया है. पटेल ही नहीं बल्कि बीजेपी की पहली सूची में घोषित किए गए प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है. विरोध की बढ़ती चिंगारी थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए एक कमेटी बनाई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: मतदान की तारीख को बदलने के लिए सांसद पीपी चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की थी मांग