Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर आज यानी शनिवार (25 नवंबर) सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान मतदाता अपने-अपने घरों से निकल मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. चुनाव मतदान के दिन बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिससे शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके. ऐसे में इसका असर भी दिखा और बुजुर्ग भी मतदान करते दिखे. इस दौरान राजस्थान के उदयपुर में मतदान करने गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 


दरअसल आज पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान हो रहा है. इस बीच उदयपुर में मतदान करने गए एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सत्येंद्र कुमार अरोड़ा के रूप में हुई है. बुजुर्ग पूजा नगर हिरण मगरी सेक्टर 4 के निवासी बताए जा रहे हैं. उदयपुर के पूजा नगर निवासी सत्येंद्र कुमार सेंट एंथनी सेक्टर 4 पोलिंग बूथ साइकिल पर सवार होकर मतदान करने के लिए पहुंचे थे. मतदान करने से पहले उनको चक्कर आ गए और बुजुर्ग वहीं गिर गए. जिसके बाद तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. 


फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में तनाव


राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान फतेहपुर के शेखावाटी में दो गुटों में तनाव हो गया. जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई है. फतेहपुर के DSP रामप्रसाद ने कहा, "कुछ लोगों में आपस में बातचीत के बाद पथराव हुआ. लोगों को खदेड़ा गया है, कुछ को हिरासत में भी लिया गया है.सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मतदान जारी है, मतदान में कोई रुकावट नहीं है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है.जिन्होंने मतदान नहीं किया है वे बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी."


मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की मौत


राजस्थान में आज वोटिंग का माहौल है. प्रदेश के 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान को सही तरीके से संपन्न करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी काम पर लगाए गए हैं. वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है. राजस्थान में चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे. अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान में 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 फर्स्ट टाइम वोटर हैं. तो वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जनता से लेकर प्रतिनिधियों तक लगातार पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इस दौरान उदयपुर के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग घर से वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे थे, जहां उनको चक्कर आ गया. जिसके बाद उनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023 Voting Live: राजस्थान में तीन बजे तक 55.63 फीसदी हुआ मतदान, जिलेवार जानें कहां कितनी हुई वोटिंग


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply