Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की कांग्रेस (Congress) सरकार में मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने नामांकन रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है. हमने कोटा (Kota) को देश ही नहीं दुनिया के बेहतरीन शहरों में स्थापित कर दिया है. प्रत्येक क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और कोटा आज अपने विकास की कहानी खुद बयां कर रहा है.  उन्होंने कहा कि गुंडाराज चाहिए या विकास चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले यहां गुंडाराज था. थर्मल की राख चोरी होती थी. खाली प्लॉट पर पत्थर डाल दिए जाते थे और जनता परेशान होती रहती थी.


मंत्री धारीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी पर भी हमला बोलते हुए कहा, "जो आदमी सड़क पर मकान बना ले, दबाव डालकर सड़क को अपनी बता दे और महल बना दे. ऐसे गैर कानूनी काम करने वालों को सजा जरूर मिलती है. हाई कोर्ट का डंडा चला तो दीवार हटा दी और अब अदालत में तारीख लेकर के बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन न्यायपालिका गैर कानूनी काम करने वालों को सजा जरूर देगी. गैर कानूनी काम में मदद करने वाले तत्कालीन यूआईटी चेयरमैन को भी जेल जाना पड़ा था. हमारी सरकार ने हजारों बीघा जमीन जो कब्जा की हुई थी, उसको मुक्त करवाया."


बीजेपी ने कोटा में उद्योग बंद करवा दिए- शांति धारीवाल 
नयापुरा स्टेडियम से हजारों की तादाद में रैली के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे मंत्री शांति धारीवाल ने सर्किट हाउस के बाहर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो मेरे सामने चुनाव लड़ रहे हैं, वह पांच साल तक जिनको गालियां देते रहे टिकट लेने के लिए उन्हीं के यहां ढोंग करने पहुंच गए. जनता विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प ले चुकी है.


मंत्री शांति धारीवाल ने आगे कहा, 'उनके पिता के वक्त में कोटा उद्योग नगरी कहलाता था, कई उद्योग या स्थापित किए गए लेकिन बीजेपी की सरकारों में यह उद्योग बंद कर दिए गए, लेकिन हमने वापस से कोटा को पर्यटन नगरी बनाकर न सिर्फ कोटा का नाम देश और दुनिया में स्थापित करवाया, बल्कि अब यहां हजारों लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है.'


पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का आदेश दिया- धारीवाल 
धारीवाल ने मंच से कोटा में हुए विकास कार्यों के बारे में दावा करते हुए कहा कि 15 लाख की आबादी वाला देश में ऐसा कोई शहर नहीं है, जो ट्रैफिक लाइट फ्री हो. मंत्री धारीवाल ने टिकट में हुई देरी को लेकर भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी झूठी शिकायतें कर दी गई थी, लेकिन जब जांच हुई तो निर्दोश साबित होते ही पार्टी ने मुझे एक बार फिर जनता की सेवा का मौका दे दिया.


उन्होंने कहा कि मैने भी शीर्ष नेतृत्व को कहा था कि पहले शिकायतों की जांच कर ली जाए अगर मैं निर्दोष साबित हूं तो मुझे टिकट दिया जाए. मैंने बेटे अमित धारीवाल के लिए टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही चुनाव लड़ने का आदेश दिया है, इसलिए मैं अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आपके बीच में आया हूं विकास का यह सिलसिला में थमने नहीं दूंगा.  


नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब
मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को सुबह पहले सर्किट हाउस गणेश जी मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया और फिर नया पूरा स्टेडियम पहुंचे, जहां हजारों की तादाद में कोटा उत्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता और शहरवासियों के साथ विशाल रैली के साथ रवाना हुए. नामांकन रैली का जगह-जगह पर विभिन्न व्यापारिक सामाजिक धार्मिक संगठनों के साथ-साथ शहरवाशियों ने जोरदार स्वागत किया. जगह-जगह आतिशबाजी की गई. रैली मार्ग में स्वागत द्वार और पुष्प वषार्ओं से स्वागत के लिए लोग आतुर नजर आए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नामांकन रैली में ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर जश्न मनाया. वहीं नामांकन रैली के दौरान लोक कलाकारों ने भी अद्भुत प्रस्तुतियों से माहौल को ऊजार्वान बना दिया.


महिला कांग्रेस कार्यकतार्ओं में भी नामांकन रैली के दौरान गजब का उत्साह देखा गया. रैली की शुरूआत से ही डीजे की धुन पर नाचते गाते कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे. मंत्री शांति धारीवाल ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. नामांकन रैली नयापुरा से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा, स्वामी विवेकानंद सर्किल एमबीएस रोड से होते हुए कलेक्टरी चौराहे पर पहुंची जहां सर्किट हाउस के पास सभा में तब्दील हो गई. नामांकन रैली के दौरान पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी डॉक्टर जफर मोहम्मद शिवकांत नंदवाना राजेंद्र सांखला ब्लॉक अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर ललित शर्मा महापौर राजीव भारती मंजू मेहरा उपमहापौर सोनू कुरेशी पवन मीणा अनिल सुवालका, पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल, कांग्रेस के पार्षद, पदाधिकारी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: प्रेमिका ने की सगाई, नाराज प्रेमी ने डेटोनेटर से खुद को उड़ाया, जानें पूरा मामला