Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कोटा में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक जांच एजेंसी पर कुत्ते, बिल्ली जैसे शब्दों का प्रयोग करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निष्पक्ष जांच से इतने क्यों घबरा रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर की पदयात्रा में स्वयं कहा था कि यह कौन सी जादूगरी है कि प्रदेश में बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं. पेपर लीक घोटाला मामले में ओमप्रकाश हुडला के छोटे भाई गिरफ्तार हो चुके हैं तो जांच में सहयोग करने की बजाय एतराज क्यों किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 70 लाख भुक्तभोगी युवा पेपर लीक घोटाले की जांच निष्पक्ष एजेंसी द्वारा होने से न्याय की आस लगाए हुए हैं. लेकिन लाल डायरी के खुलने के डर से मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं लाल हो रहे हैं. अपने बेटे वैभव गहलोत को बचाने के लिए वे संवैधानिक जांच एजेंसी पर हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक इंद्रराज गुर्जर कहते हैं, पेपर लीक घोटाले के माफिया खुलेआम घूम रहे हैं. बडी मछलियों को नहीं पकड़ा जा रहा है. प्रदेश में लाखों युवाओं के साथ पेपर लीक घोटाले में अन्याय हुआ तो मुख्यमंत्री चुप क्यों रहे.
लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पूनावाला ने कहा कि दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 के लिये स्टेडियम निर्माण घोटाले में कांग्रेस के मंत्री सुरेश कलमाडी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे. इसी तरह 1400 करोड़ रुपये चम्बल रिवर फ्रंट निर्माण घोटाले में कोटा की जनता अच्छी तरह जानती है कि कोटा का कलमाडी कौन है. कुछ भी गड़बड़ी नहीं थी तो मुख्यमंत्री गहलोत इसका उद्घाटन करने क्यों नहीं आए. पहली बरसात में ही इसके घटिया निर्माण की पोल खुल गई है. कांग्रेस आलाकमान ने चार सूचियों में 95 नामों की घोषणा करने के बाद भी कांग्रेस के मंत्री को कोटा उत्तर से टिकट देने में असहमति जताई है. उन्होंने भ्रष्टाचार का इशारा भी किया है. कोटा की जनता अच्छी तरह जानती है कोटा का कलमाडी कौन है.
'करप्शन ने कोटा की पहचान बदली'
उन्होंने कहा कि कोटा की पहचान कोटा स्टोन, कोटा साड़ी, कोटा कचौरी और कोटा कोचिंग से होती है लेकिन अब कांग्रेस ने कोटा में कट्टरपंथी, करप्शन व खनन लूट से इसकी पहचान बदलने का काम किया है. कोटा युवाओं के स्टार्टअप और विकास का हब बने या तुष्टिकरण की नीति से पीएफआई का अड्डा बने यह जनता को तय करना है. उन्होंने कोटा, बारां, झालावाड़ व बारां जिले के बीजेपी आईटी सेल के प्रभारियों से चुनावी रणनीति पर मंथन किया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से राजस्थान में लूट, छूट और कूट की सरकार चल रही थी. चुनावी वादों से पलटकर युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ धोखा किया है.
'सियासी पर्यटक बनकर आईं प्रियंका'
पूनावाला ने कटाक्ष लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा राजस्थान में सियासी पर्यटक बनकर रणथंभौर सेंचुरी में घूमने आई हैं. वे अपना रिपोर्ट कार्ड बताने की बजाय किसानों, युवाओं और महिलाओं से सफेद झूठ बोल रही हैं. वे बताएं कि हिमाचल प्रदेश में कितनी महिलाओं को 1500 रुपये मिले हैं. कनार्टक सरकार ने सभी चीजों के दाम बढ़ाए हैं. राजस्थान में सिर्फ चुनावी वादे करके महिलाओं को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है. राजस्थान के राजसमंद में 15 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ. कांग्रेस शासन में 8 दिन तक दोषियों पर पॉक्सो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. करौली, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ की घटनायें महिला अत्याचार को उजागर करती हैं। ऐसे मुद्दे पर प्रियंका मौन क्यों हैं.