Rajasthan: BJP कार्यकर्ता से हो गई भारी मिस्टेक, अपनी पार्टी के CP जोशी की जगह लगा दी कांग्रेस वाले सीपी जोशी की तस्वीर
Rajasthan Election 2023: रमेश कुमार कोली ने बताया,'मैंने एक प्रिंटिंग प्रेस से 'जन-संपर्क अभियान' के लिए बैनर छपवाए थे, लेकिन गलती से बीजेपी के सीपी जोशी की जगह कांग्रेस के सीपी जोशी की तस्वीर छप गई.'
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सिरोही जिले की रेवदर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे एक बीजेपी उम्मीदवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके बैनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की तस्वीर लगी हुई थी. बीजेपी के बूथ स्तर के अभियान के तहत बैनर एक ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किया गया था. उसने लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद बैनर हटा दिया गया.
बैनर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. सीपी जोशी की तस्वीरें थीं. बीजेपी के सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से सांसद हैं जबकि कांग्रेस के सीपी जोशी नाथद्वारा से विधायक हैं और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष हैं.
जन संपर्क अभियान के लिए छपवाए बैनर
बैनर छपवाने वाले रमेश कुमार कोली ने बताया, ''मैंने एक प्रिंटिंग प्रेस से 'जन-संपर्क अभियान' के लिए बैनर छपवाए थे, लेकिन गलती से बीजेपी के सीपी जोशी की जगह कांग्रेस के सीपी जोशी की तस्वीर छप गई. मैं दो दिन से यहां नहीं था. ऐसे दो बैनर आज ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किए गए.' कोली ने कहा, 'जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने उन्हें हटवा दिया.'
रेवदर सीट से टिकट की मांग
कोली ने बताया कि वह सिरोही की रेवदर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के जगसी राम मौजूदा विधायक हैं. स्थानीय कांग्रेस नेता भवानी सिंह भटाना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सीपी जोशी अपने क्षेत्र से बाहर अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं और राज्य में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उन्हें नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा, 'उनका प्रदेश अध्यक्ष अपने क्षेत्र तक ही सीमित है. राज्य में कई पार्टी कार्यकर्ता उन्हें नहीं पहचानते.'
जानकारी के लिए बता दें कि दो बार के बीजेपी सांसद सीपी जोशी को इस साल मार्च में सतीश पूनियां के स्थान पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिहार की तरह गहलोत सरकार भी करवाएगी जातिगत जनगणना, कोर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास